छतरपुर. गुरुवार से शुरू हो रहे नौतपा में इस दिनों पूरे ९ दिनों तक पारा सातवें आसमान में रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार जिले के खजुराहो का पारा इन दिनों ४७ के पार होने के आसार बन रहे हैं। वहीं शास्त्रों के अनुसार पूरे न दिनों तक तपन रहती है तो बारिश होगी। हालाकि २७ मई को जिले में मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं भी हैं।
जिले के खजुराहो में बुधवार को अधिकतम तापमान ४५.० और न्यूनतम २७.६ डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया है। वहीं आद्रता सुबह ३३ फीसदी और शाम को १५ फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान ६ से ७ किलो मीटर प्रति घंटने की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार नौतपा के सभी ९ दिन भीषण गर्मी होने की आसार हैं। हालात इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के चलते २७ को जिले में बादल छाने से मौसम में बदलाव आ सकता है।
वहीं पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ के महीने में सूर्य 15 दिनों के लिए चंद्रमा के नक्षत्र यानी रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जाती है। इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होकर २ जून तक रहेंगे।
ये हैं नौतपा
सूर्य के वृषभ राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 कला तक को नौतपा कहा जात है। सूर्य 25 मई से लेकर 8 जून तक 23 अंश 40 कला तक रहेगा, इस काल को नौतपा कहा जाता है। नौतपा में सूर्य धरती के करीब रहता है और भारत में सूर्य की किरणें सीधे लंबवत पड़ती है, जिससे तापमान में वृद्धि होती है और लोगों को भयंकर गर्मी का अहसास होने लगता है।
नौतपा में तपन है जरूरी
नौतपा के 9 दिनों में प्रंचड गर्मी पडऩी जरूरी होती है, क्योंकि इस समय समुद्र के पानी का वाष्पीकरण होता है और इससे बादलों का निर्माण होता है। कहा जाता है कि नौतपा के पूरे ९ दिन तक अगर तपन रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।
ज्योतिष के अनुसार भी यह माना गया है कि नौतपा के 9 दिनों में तपन जरूरी है, क्योंकि चंद्रमा जब ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में आद्र्रा से स्वाति नक्षत्र तक अपनी स्थितियों में हो और इसके साथ भयंकर गर्मी पड़े तो वह नौतपा कहलाता है। वहीं सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में होता है और उस दौरान बारिश अगर हो जाती है तो इसे रोहिणी नक्षत्र का गलना भी कहा जाता है।
नौतपा के 9 दिनों में मौसम का हाल
छतरपुर जिले में नौपता की शुरुआत 25 मई से होगी और 2 जून तक रहेगी, 25 और 26 मई को सामान्य गर्मी रहने की संभावना है। 27, 28, 29, 30 मई को भीषण गर्मी रहेगी और साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। 31 मई, 1 जून और 2 जून के दिन उमस भरा मौसम रहेगा, लेकिन तेज हवाएं भी चलेगी। हालात कि २७ मई को बादलों के आने से मौसम में परिवर्तन हो सकता है।