
अधिकांश वाहनों से गायब बॉक्स
छतरपुर. स्वच्छता अभियान को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वाहनों में अलग-अलग कचरा डालने के निर्देश होने के बाद भी एक की बाॅक्स में सभी कचरा एकत्र कर रहा हैं। वहीं इसकी जानकारी अधिकारियों को भी मिल जाती है लेकिन इसके बाद भी न तो कर्मचरियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं और न ही कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका के अधिकतर वाहनों में कचरा अलग अलग करने की व्यवस्था नहीं है।
वर्ष २०१७ में नगर पालिका की ओर से सभी ४० वार्डों में कचरा एकत्र करने के लिए कुल ४२ वाहन लगाए थे और इसके बाद धीरे-धीरे इन वाहनों का अन्य कार्यों में उपयोग किया जाने लगा। जिसके बाद २९ वाहन बचे थे। इसके बाद बीते कुछ दिनों में फिर से वाहनों की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे नए ४-५ वाहनों में सभी व्यवस्थाएं है। लेकिन बाकी के वाहनों में नगर पालिका द्वारा सूखा कचरा और गीला कचरा के साथ ही मोबाइल, बैटरी के लिए, डाइपर आदि के लिए व बल्ब, सीएफएल के लिए बॉक्स लगाए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन हालात इससे उलट है, हालात हैं कि मात्र आधा दर्जन वाहनों में ही यह सभी बॉक्स लगे हैं। जिसमें से कुछ में खराब हो चुके हैं। करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों में एक ही स्थान में सभी कचरा डालने की सुविधा है और इसमें ढ़कने के लिए भी व्यवस्था नहीं की गई। इसके साथ कुछ वाहनों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालने के लिए स्थान है। इससे घर-घर मिलने वाले कचरा को अलग-अलग करने के लिए नगर पालिका को अलग से स्टाफ लगाना पड़ रहा है।
वहीं नियमानुसार कचरे का खुला परिवहन नहीं किया जा सकता। इसे किसी बंद वाहन या ढंककर ले जाना चाहिए। लेकिन नगर पालिका परिषद की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है और मिली लोडरों के साथ ही ट्रैक्टरों व डम्परों से कचरे को बिना ढंके ही डम्पिंग यार्ड तक ले जाया जा रहा है।
आ रही परेशानी
कचरे को बिना ढंके ले जाने से शहर की स्वच्छता खराब होती है। कई बार खुले वाहन से कचरा उड़कर सड़क पर बिखरता रहता है। जिससे शहर की सड़कों पर गंदगी होती है। वहीं वाहन में पड़े कचरे से उड़ती बदबू से भी लोगों को खासकर या खुले लोडर वाहन या ट्रैक्टर के पीछे चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कचरा अलग-अलग करने में लग रहे कर्मचारी
गीला सूखा कचरा सहित अन्य कचरा एक साथ डालने पर कचरा प्रसंस्करण केंद्र में उस कचरे को अलग अलग करने के लिए कर्मचारी लग रहे हैं। जिससे नगर पालिका पर अधिक बोझ पड़ रहा है। कर्मचारी कचरा डालने के दौरान ध्यान दे तो गीला, सूखा कचरा सहित मोबाइल, बैटरी के लिए, डाइपर आदि के लिए व बल्ब, सीएफएल के लिए बॉक्स लगाकर उनमें अलग अलग डलवाएं तो कचरा प्रसंस्करण केंद्र में अलग अलग करने की जरूरत नहीं होगी।
इनका कहना है
नगर पालिका के डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाले कुछ वाहनों में बॉक्स खराब हो गए हैं। जिन्हें सही कराया जा रहा है। वहीं जिनमें ये व्यवस्था है, उनमें कर्मचारियों को अलग अलग कचरा के लिए निर्देशित किया है।
संजेश नायक, स्वच्छता प्रभारी, नपा छतरपुर
Published on:
25 Sept 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
