19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी का आलम ऐसा, चपरासी की नौकरी के लिए लाइन में लगे NET और M.Phil पास

बेरोजगारी का नमूना: आठवीं पास के लिए भर्ती, 1797 लोगों के आवेदन

2 min read
Google source verification

छतरपुर। मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चपरासी के 16 पद के लिए नेट और एमफिल पास भी कतार में लगे हुए हैं। जी हां, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। 8 मई तक आवेदकों से फॉर्म जमा कराए गए हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए 1797 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। 8वीं पास होने की पात्रता वाली इस नौकरी के लिए 800 ग्रेजुएट, 400 पीजी अभ्यर्थियों सहित एमफिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किए हैं। लोगों के बीच सरकारी नौकरी की चाहत अब ऐसी हो गई है कि वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

4 जून को होगी लिखित परीक्षा

कुलसचिव डॉ. एसडी चतुर्वेदी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के इन पदों के लिए 4 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। 7 सदस्यीय समिति इन परीक्षाओं के लिए गठित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 8 मई तक चली। जिसके लिए लगभग 1800 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं। छतरपुर में दो केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तौर से आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा को लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट में याचिका लगा चुके हैं। यदि परीक्षा के दौरान हाईकोर्ट से कोई निर्देश प्राप्त होता है तो यह स्थगित भी की जा सकती है।

हाईकोर्ट तक गया भर्ती का मामला

हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए जस्टिस संजय द्विवेदी ने मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, विवि के कुलपति और प्रभारी कुलसचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि भर्ती इस याचिका के फैसले के अधीन रहेगी।