
इस तरह के बनाए जाएंगे नए उपस्वास्थ केन्द्र
छतरपुर. कोरोना काल के बाद से जिले में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले कीदूरस्थ पंचायतों में नए उप स्वास्थ केन्द्र खोलने की मंजूरी मिल गई है। दूरस्थ पंचायतों के लोगों को छोटी-छोटी बीमारी का इलाज कराने ब्लॉक और जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। जिला अस्पताल का भार भी कम हो जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए स्थान चिह्नित कर प्रदेश शासन को राशि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस पर प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। बजट जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
स्टाफ के रहने की होगी व्यवस्था
जिले की 48 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग दो मंजिला नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री अंशुल खरे ने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत 65 लाख होगी। ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर क्लीनिक, लेबर रूम, दो बेड का वार्ड, एक वेटिंग रूम सहित एएनएम का निवास होगा। वहीं ग्राउंड फ्लोर के ऊपर वाली मंजिल पर स्टाफ नर्स का निवास होगा। साथ ही इन भवन के चारों ओर बाउंड्री, पानी की व्यवस्था की जाएगी। नियुक्ति के बाद इन कर्मचारियों को आपने-अपने कार्य स्थल पर ही निवास करना होगा। उप स्वस्थ्य केंद्र निर्माण से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी।
6 विकासखंडों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ व राजस्व विभाग ने मिलकर स्थान चिह्नित किए। जिसकी सूची तैयार कर भोपाल प्रशासन को भेज दी गई है। जैसे ही उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की राशि वहां से जारी होती है, टेंडर आमंत्रित कर ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया के जिले के 6 विकासखंडों की 48 ग्राम पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं हैं। जिनके निर्माण के लिए तीन माह पहले प्रदेश शासन को पत्र लिखा था। एक माह पहले भोपाल स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर पंचायत स्तर पर दो मंजिला भवन निर्माण के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा।
इन जगहों पर होगा निर्माण
बड़ामलहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बमनीघट, भेलदा, बूदौर, देवपुर, देवरान, धरमपुरा, गोरखपुर, हनवानी, सरकना, सतपारा, सिंगरामपुर, सूरजपुरा और सूरजपुरा बकालन में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित होंगे। इसके साथ ही बरीगढ़ ब्लॉक की बदौराकला, बहादुरपुर, धवारी, घटरा, हनुखेड़ा, हटवा, कदैला, कुरमिनपुरवा, महाराजपुर, नांद, नेहरा, निधौली, रेवना, सीलप और सिंहपुर में नए भवन बनेंगे। वहीं बिजावर ब्लॉक की बिहरवारा, धरमपुरा, महुआझाला, मामौन और नंदगांय में, छतरपुर ब्लॉक के छिरावल, बृजपुरा और थरा में, नौगांव ब्लॉक के बनछौरा, दौरिया, जोरन, मलका और सहानिया पंचायत में भवन निर्मित होंगे। वहीं बकस्वाहा की सौरल, लवकुशनगर के माधोपुर, पीरा, हरद्वारा और पटना खेड़ा में, राजनगर की तिलौहां और ऊदलपुरा पंचायत में निर्मित होंगे।
सभी केंद्रों पर एक-एक एएनएम की होगी नियुक्ति
सीएमएचओ कार्यालय के स्थापना बाबू ज्ञान प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि भवन निर्माण होने के बाद इन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक एएनएम की नियुक्ति मप्र शासन द्वारा की जाएगी। अभी तक इन केंद्रों पर एमपीडब्लू की नियुक्ति की जाती थी। पिछले दिनों शासन ने इस नियम में बदलाव करते हुए एएनएम की नियुक्ति करना शुरू कर दिया है। इन स्वीकृत केंद्रों पर एएनएम की नियुक्तियां होने से जिले की महिलाओं को नौकरी मिलेगी।
Published on:
11 Mar 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
