
डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु
छतरपुर. नौ रात, नौ दिन माई, दशम दिन विदाई, विसर्जन की बेला आई...इस बिरह गीत के साथ क्षेत्र में मां दुर्गा को विदाई दी गई। विसर्जन जुलुस में मां के भक्त डीजे की धुन पर थिरकते चल रहे थे। जगह-जगह उन पर अबीर और गुलाल की बौछार हो रही थी। मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। इसके पहले श्रद्धालुओं ने हवन, पूजन किया और भंडारों में भाग लेकर आहुतियां दी और विश्वशांति की कामना की।
सुबह से शाम तक चला विर्सजन
नगर में चौकबाजार, महलन, सागर रोड, हटवारा बाजार, बस स्टैंड, गल्ली मंडी, महोबा रोड, पन्ना रोड, सटई रोड, चौबे कॉलोनी, शांतिनगर, न्यू कॉलोनी, बजरंग नगर, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, विश्वनाथ कॉलोनी, लोकनाथ पुरम, बसारी दरवाजा और सरानी दरवाजा समेत पूरे शहर से मां दुर्गा की प्रतिमा गाजा बाजा के साथ विर्सजन के लिए बूढ़ा बांध ले जाई गईं। विजयदशमी पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन से पहले चल समारोह निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। मूर्ति विसर्जन का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।
बूढ़ा बांध में क्रेन से हुआ विर्सजन
मूर्तियों के विसर्जन के लिए इस बार भी बूढ़ा बांध में अस्थाई कुंड बनाया गया। गोताखोर अस्थाई विर्सजन कुंड में मूर्तियों का विर्सजन करते रहे। बांध के पहले ही वाहनों को रोका गया और फिर 10-10 वाहनों को बांध के अस्थाई कुंड के पास जाने दिया गया, ताकि विर्सजन कार्यक्रम में अव्यवस्था न हो। नवरात्रि त्यौहार के दौरान सीएमओ, पुलिस अधिकारी और विद्युत विभाग का दल कन्ट्रोल रूम में पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए था। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी विर्सजन कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे। विसर्जन स्थल पर होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहीं। नगर पालिका का दल क्रेन के माध्यम से प्रतिमाओं का विजर्सन कराया।
जगत सागर में भी हुआ विर्सजन
शहर से 17 किलोमीटर मऊसहानियां स्थित जगत सागर में भी शहर की मूर्तियां विसर्जन के लिए ले जाई गई। शहर के नौगांव रोड व महोबा रोड की ज्यादातर मूर्तियों का विर्सजन जगत सागर में किया गया। सुरक्षा के लिहाज से यहां भी पुलिस व गोताखोरों का इंतजाम किया गया था। सुबह से लेकर शाम तक मूर्ति विर्सजन का सिलसिला चलता रहा।
Published on:
24 Oct 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
