16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे से नहीं लिया सबक धडल्ले से चल रहे ओवरलोड ऑटो-टैक्सी

यातायात -पुलिस की चेकिंग के वाबजूद छतरपुर शहर व झांसी खजुराहो फोरलेन पर ओवरलोड आटो चल रहे् हैं। पुलिस की नजर बचाकर ओवरलोड टैक्सी चालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
passenger on goods vehical

पन्ना नाका पर मालवाहक में सवारियां

छतरपुर. बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के ओवरलोड ऑटो के हादसे में पिछले वर्ष सात जान चली गई। इसके बाद भी छोटे-छोटे कई हादसों में यात्रियों की मौत हुई और घायल हुए, लेकिन हादसे से कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। यातायात -पुलिस की चेकिंग के वाबजूद छतरपुर शहर व झांसी खजुराहो फोरलेन पर ओवरलोड आटो चल रहे् हैं। पुलिस की नजर बचाकर ओवरलोड टैक्सी चालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

लाइव 01-


दोपहर 12 बजे

  • बमीठा गंज मार्गबमीठा से बागेश्वर धाम जाने के लिए झांसी खजुराहो फोरलेन पर ऑटो टैक्सी रवाना होती है। ऑटो में 5 सवारियों की जगह 8 लोग बैठे नजर आए। हालत ये थे कि सामान रखने के लिए ऑटो के पीछे बने डाला में भी दो सवारियों को सामान के साथ बैठा दिया गया।

लाइव 02

सुबह 11.12

  • आकाशावाणी तिराहाशहर के मुख्य मार्ग पर आकाशाणी तिराहा के पास स्कूल के बच्चों का ऑटो ओवर लोड नजर आया। ऑटो में सामान रखने के डाले मे ंदो छात्राएं बैठी नजर आई। ऑटो में बीच की सीट के अलावा आगे भी बच्चे बैठे नजर आए। शहर के मुख्य स्थल पर ओवरलोड ऑटो धडल्ले से चल रहे हैं।

लाइव 03


सुबह 11.20
पन्ना नाका
सटई रोड से पन्ना नाका आ रहे एक छोटे मालवाह की डाले में 5 महिलाएं सवार नजर आई है। टमाटर के कैरेट से भरे मालवाहक के डाले में महिलाएं और ड्राइवर केबिन की छत पर भी एक पुरुष सवार नजर आया। ये वाहन शहर के मुख्य इलाके में धडल्ले से घूम रहे हैं।

लाइव 04


सुबह 11.35
सागर रोड
आकाशवाणी तिराहा से यातायात थाना के सामने से होते हुए सागर रोड जा रहा ई-रिक्शा भी ओवरलोड नजर आया। ई-रिक्शा में कुल 9 सवारी नजर आई। ड्राइवर की सीट से लेकर पीछे की सीटे खचाखच भरी हुई थी। जबकि ये ऑटो एसपी-कलेक्टर ऑफिस व यातायाता थाने के सामने से गुजर गया।

इनका कहना है


यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। समझाइश भी दी जा रही है। बार-बार उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पिति साकेत, प्रभारी, यातायात