
पन्ना नाका पर मालवाहक में सवारियां
छतरपुर. बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के ओवरलोड ऑटो के हादसे में पिछले वर्ष सात जान चली गई। इसके बाद भी छोटे-छोटे कई हादसों में यात्रियों की मौत हुई और घायल हुए, लेकिन हादसे से कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। यातायात -पुलिस की चेकिंग के वाबजूद छतरपुर शहर व झांसी खजुराहो फोरलेन पर ओवरलोड आटो चल रहे् हैं। पुलिस की नजर बचाकर ओवरलोड टैक्सी चालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
दोपहर 12 बजे
सुबह 11.12
सुबह 11.20
पन्ना नाका
सटई रोड से पन्ना नाका आ रहे एक छोटे मालवाह की डाले में 5 महिलाएं सवार नजर आई है। टमाटर के कैरेट से भरे मालवाहक के डाले में महिलाएं और ड्राइवर केबिन की छत पर भी एक पुरुष सवार नजर आया। ये वाहन शहर के मुख्य इलाके में धडल्ले से घूम रहे हैं।
सुबह 11.35
सागर रोड
आकाशवाणी तिराहा से यातायात थाना के सामने से होते हुए सागर रोड जा रहा ई-रिक्शा भी ओवरलोड नजर आया। ई-रिक्शा में कुल 9 सवारी नजर आई। ड्राइवर की सीट से लेकर पीछे की सीटे खचाखच भरी हुई थी। जबकि ये ऑटो एसपी-कलेक्टर ऑफिस व यातायाता थाने के सामने से गुजर गया।
यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। समझाइश भी दी जा रही है। बार-बार उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पिति साकेत, प्रभारी, यातायात
Updated on:
30 May 2025 10:43 am
Published on:
30 May 2025 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
