
No registrars in this university, many work stuck,Chhatarpur,chhatarpur news,in chhatarpur,chhatarpur hindi news,chhatarpur latest news,
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में इस समय मैन पॉवर का संकट गहरा गया है। यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के नाम पर सिर्फ कुलपति व डिप्टी रजिस्ट्रार ही हंै। कुलसचिव की सेवानिवृत्ति के बाद यहां कोई नया कुलसचिव नहीं भेजा गया। जिससे डिप्टी रजिस्ट्रार को चार्ज देकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। नियमित रजिस्ट्रार के न होने से यूनिवर्सिटी की भर्ती प्रक्रिया अधर लटक गई है। साथ ही एडमिस्ट्रेटिव कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्वयं स्टाफ की कमी के चलते परेशान है।
मैन पॉवर का संकट
मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव वीरन सिंह भवाली के द्वारा जारी आदेश के तहत ११ जुलाई को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुल सचिव डॉ. एलएस सोलंकी का स्थानांतरण विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल के लिए किया गया था। उनके स्थान पर अटल बिहारी बाजेपई हिंदी विवि भोपाल से डॉ. संजय तिवारी का स्थानांतरण कुलसचिव के पद पर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के लिए किया गया था। इसके अलावा छतरपुर विवि में उपकुलसचिव रहे डॉ. राजीव मिश्रा का स्थानांतरण जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, डॉ. रवि शंकर सोनवाल का स्थानंतरण विक्रम विवि उज्जैन के लिए गया था। स्थानांतरण का आदेश आते ही कुलसचिव व दोनों उप कुलसचिव को यहां से रिवील कर दिया गया था। वहीं देवी अहिल्या विवि इंदौर से अनिल शर्मा व विक्रम विवि उज्जैन से सुषमा सैयाम का उपकुलसचिव के पद पर छतरपुर विवि के लिए स्थानांतरण किया गया था। इसके अलावा अभयकांत मिश्रा का स्थानांतरण जीवाजी विवि ग्वालियर से छतरपुर विवि के लिए सहायक उपकुल सचिव के पद पर किया गया था लेकिन उपकुलसचिव अनिल शर्मा व व सहायक उप कुलसचिव अभयकांत मिश्रा महाराजा छत्रसाल विवि में अपना पद ग्रहण करने नहीं आए थे। इस दौरान उनका स्थानांतरण अन्य स्थानों के लिए कर दिया गया था। हालांकि कुलसचिव डॉ. संजय तिवारी व उप कुलसचिव डॉ. सुषमा सैयाम ने यहां आकर अपना पदभार ग्रहण कर जिलया था। एक तो यूनिवर्सिटी में एक उप कुलसचिव व एक सहायक उप कुल सचिव का पद पहले से ही रिक्त चल रहा है। इसी बीच ३१ जनवरी को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. संजय तिवारी की सेवानिवृत्ति हुई। जिससे यूनिवर्सिटी में ऑफिसियल मैन पॉवर का संकट गहरा गया है।
इन पदों पर होना है भर्ती
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती भी अधर में लटकी हुई है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के ३५ पदों पर कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह में शुरू की गई थी। जिसमें कनिष्ठशीघ्र लेकर के ती पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के चार पद, सहायक ग्रेड-३ के २५ पद, कनिष्ठलेखा परीक्षक के एक पद, सहायक ग्रेड के दो पदों पर भर्ती के लिए दो माह पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू कराई गई थी। साथ ही चतुर्थश्रेणी स्टाफ में प्लंबर, कारपेंटर, मेंसन, पंप ऑपरेटर, भृत्य/ चौकीदार, ग्राउंड मैन, वाहन चालक व स्वीपर के पद २३ पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर माह में आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी विवि में भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
इनका कहना
यूनिवर्सिटी में स्टाफ की कमी है। रजिस्ट्रार सेवानिवृत्त हो गए हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार के पास रजिस्ट्रार का चार्ज है। नियमित रजिस्ट्रार की व्यवस्था न होने से भर्ती प्रक्रिया में रुकावट आ गई है। इसके अलावा अन्य कार्य भी प्रभावित हैं। यूनिवर्सिटी में ऑफिसियल स्टाफ के नाम पर एक कुलपति व एक डिप्टी रजिस्ट्रार ही हैं। नियमिति रजिस्ट्रार की तैनाती को लेकर राज्य शासन से पत्रचार किया जाएगा।
डॉ. प्रियवृत शुक्ल, कुलपति महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
Published on:
04 Feb 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
