
राशन दुकान
छतरपुर. अब खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिले की 657 राशन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राशन दुकानों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए उचित मूल्य की दुकानों में सीसीटीवी लगाने की योजना है। डीएसओ ने सहकारिता के उपायुक्त को पत्र भेजकर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह पहल की जाना है।
उचित मूल्य के दुकानों में सीसीटीवी के लगने से खाद्यान्न के स्टॉक की भी निगरानी होगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सहकारिता टीम खाद्यान्न के वितरण के बाद सीसीटीवी की जांच करेंगे। इसके चलते राशन की हेराफरी पकडऩे के साथ हितग्राहियों को पूरा खाद्यात्र मिलेगा। राशन दुकानों में सीसीटीवी नहीं लगे होने के कारण दुकान संचालकों के द्वारा हितग्राहियों को आधा-अधूरा खाद्यान्न वितरण की बड़ी संख्या में शिकायत कलक्टर और सीएम हेल्पलाइन में पहुंच रही थी। इस पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है। इसके चलते गरीबों के हक पर डाका डालने वालों नकेल कसी जाएगी।
अब जिस माह का राशन है, उसे उसी माह लेना होगा. राशन लेने के लिए 1 तारीख से 31 तारीख का समय निर्धारित होता है। यदि इस दौरान भी उपभोक्ता राशन नहीं लेता तो अगले माह उसे पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा। वैसे भी वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था भी लागू है। इसलिए उपभोक्ता जहां है वहां राशन ले सकता है।
इस नई व्यवस्था से इस पर राशन दुकानों पर हो रही गड़बडिय़ों पर लगाम लगेगी। साथ ही हर माह राशन वितरण का रिकॉर्ड तैयार करना और केन्द्र सरकार को भेजना भी आसान होगा। यदि लगातार 6 माह तक राशन नहीं लिया जाता तो फिर ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयारी की जा रही है। ऐसे उपभोक्ताओं के नाम बीपीएल सूची से हटाए जाएंगे। ऐसे उपभोक्ताओं के नामों की सूची तैयार कर उचित मूल्य की दुकानों पर चस्पा किया जाएगा और उसके बाद नाम हटाए जाएंगे।
राशन दुकानों में सीसीटीवी लगने से शिकायतों की जांच में मदद मिलेगी। इसके साथ ही राशन दुकानों में खाद्यान के वितरण और स्टॉक पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी की मदद से कम राशन वितरण करने वाले विक्रेता पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
सीताराम कोठारे, डीएसओ
Updated on:
09 Sept 2024 11:32 am
Published on:
09 Sept 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
