27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

ओबीसी महासभा बोली- वीडी शर्मा को हटाओ, बीजेपी बचाओ

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Google source verification


छतरपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गौरव दिवस समारोह से भोपाल लौटते समय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा। ओबीसी महासभा के नेताओं ने मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने की अपील की।

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, प्रदेश सचिव नरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री से मिलते ही सबसे पहले वीडी शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के कारण यहां पर ओबीसी समाज के लोगों को झूठे केस लगाकर प्रताडि़त किया जा रहा है। ओबीसी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूरा जिला परेशान है उनके कहने पर कई लोगों पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराई जाती है। सीएम से ओबीसी महासभा के लोगों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को हटाया जाए फिर ओबीसी वर्ग और ओबीसी महासभा भाजपा के साथ हैं। कहा कि अगर वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पद से न हटाए जाने पर चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उइसके अलावा छतरपुर जिले में पांच सीटों पर ओबीसी समाज को टिकट देने, ओबीसी मतगणना कराए जाने, 52 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण करने सहित खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की।