16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​सिग्नल ओके, आज सरपट दौड़ेगी ट्रेन

सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रभात वाजपेयी व डीआरएम एसके अग्रवाल ने निरीक्षण किया, छतरपुर से खरगापुर के बीच हाई स्पीड से किया जाएगा ट्रायल।

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Mar 31, 2016

signal, train, run, today, chhatarpur hindi news,

signal, train, run, today, chhatarpur hindi news, madhya pradesh news in hindi

छतरपुर. शहरवासियों के लिए रेल का सपना जल्द पूरा होने वाला है। उनकी सपनों की रेल जल्द ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आ सकती है। गुरुवार को छतरपुर से खरगापुर के बीच ट्रेन का एक बार फिर ट्रायल किया जाएगा। इस बार यह ट्रेन हाईस्पीड से दौड़ेगी। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रायल के दौरान पटरियों पर न आएं, क्योंकि ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा होगी।
बुधवार को रेलवे के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रभात कुमार वाजपेयी, डीआएम एसके अग्रवाल ने खरगापुर से छतरपुर के बीच रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।

इन अधिकारियों ने हाल ही में ट्रैक के संचालन के लिए लगाए गए सिग्नल का भी निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में सिग्नल संबंधी काम संतोषजनक पाया गया है। रेलवे इसकी जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेगा। वहां से संतोषजनक जवाब मिलने के बाद स्वीकृति मानी जाएगी। बुधवार को अधिकारियों ने खरगापुर से छतरपुर तक रेलवे ट्रैक का पूरी सघनता के साथ निरीक्षण किया। ट्रालियों पर सवार अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के अलावा सिग्नल सिस्टम का भी मुआयना किया।

संतोषजनक मिला कार्य
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को टीम ने रेलवे ट्रैक, हाल ही में लगाए गए सिग्नल के अलावा कंस्ट्रक्शन के कार्य की भी जांच की। शुरुआती जांच में काम संतोषजनक पाया गया है। अधिकारी जल्द ही इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे।

जल्द सपना होगा पूरा
यह टीम जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सांैपेगी। शुरुआती जांच में कार्य संतोषजनक पाया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिपोर्ट समय पर बोर्ड को सांैप दी जाती है तो दो-तीन महीने में ही ट्रेन का संचालन हो सकता है।

पटरी पर न बैठें लोग
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को आठ बोगियों वाली ट्रेन छतरपुर से खरगापुर तक जाएगी। यही ट्रेन खरगापुर में थोड़ी देर रुकने के बाद वापस छतरपुर लौटेगी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड का ट्रॉयल किया जाएगा। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड तेज होगी इसलिए वे रेल आती देख न तो वे पटरी पार करें और ना ही पटरी पर बैठें।

ये भी पढ़ें

image