
पुराना डाकघर भवन गिराया, बनेगी पार्किंग
छतरपुर. नवीन जिला अस्पताल के सामने पुराने स्पीड पोस्ट ऑफिस की जर्जर बिल्डिंग को प्रशासन ने सोमवार की रात ध्वस्त कर दिया। इसकी मांग शहर की जनता द्वारा तीन-चार सालोंं से लगातार की जाती रही है। पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग का मामला कोर्ट में चलता रहा है। नया अस्पताल भवन बनने के दौरान भी इस भवन के गिराने का प्रयास हुआ था, लेकिन कानूनी अड़चनें आने के कारण उस समय पोस्ट ऑफिस भवन नहीं गिराया जा सका था। अब प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में इस भवन को गिरा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के पत्र पर नवीन जिला अस्पताल के सामने खंडहर हो चुकी बिल्डिंग को कलेक्टर मोहित बुंदस ने कंडम घोषित कर दिया था। साथ ही इस बिल्डिंग को गिराने के आदेश दिए थे। सोमवार को छतरपुर एसडीएम केके पाठक, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरएस शुक्ला, सीएमओ अरूण पटैरिया एवं पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक की उपस्थिति में एलएनटी मशीन द्वारा उक्त जर्जर भवन को गिरा दिया गया।
इस मामले में पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक ने भी जनहित में जिला अस्पताल परिसर से सटे इस पुराने भवन को गिराने के लिए अपनी स्वीकृति दी थी।
इस पोस्ट ऑफिस की जमीन का उपयोग जिला अस्पताल में आने वाले लोगों को पार्किंग के रूप में किया जाएगा। इससे अस्पताल को एक बड़ा खाली स्थान मिल जाएगा और पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।
Published on:
02 Oct 2019 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
