24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दशहरे पर रावण का पुतला मत जलाओ..’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, Video

Pandit Dheerendra Shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद बड़ा संदेश देते हुए कहा- 'दशहरे पर रावण का पुतला मत जलाओ.., बल्कि खुद के अंदर मौजूद रावण को जलाओ.. तो दशहरा है।'

less than 1 minute read
Google source verification
Pandit Dheerendra Shastri

Pandit Dheerendra Shastri :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दशहरा पर्व को लेकर देशवासियों को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में भक्तों को दशहरे पर्व का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि रावण को जलाने से कुछ नहीं होगा, जब तक कि आप अपने भीतर के रावण को नहीं जलाओगे।

आपको बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से दशहरे की शुभकामनाएं देने के लिए एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में पंडित शास्त्री द्वारा दशहरा पर्व मनाने का एक अलग उद्देश्य बताने के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। लीडियो में पंडित शास्त्री लोगों से पूछते दिख रहे हैं कि, क्या रावण जल गया? इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि वे मैदान में जलने वाले रावण की बात नहीं कर रहे, बल्कि लोगों के भीतर के रावण की बात कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर मन के अंदर का रावण नहीं जला तो दशहरे का कोई मतलब नहीं है।

पंडित शास्त्री का दशहरे पर संदेश

पंडित धीरेंद्र शास्त्री वीडियो में कहा कि 'दशहरा सही मायने में वही लोग मनाएंगे जो अपने भीतर के रावण को खत्म करेंगे। लोग कहते हैं रावण को जलाओ, मारो और बुराई को खत्म करो, लेकिन वे रावण को मारने और जलाने की बात नहीं कहते, बल्कि अपने भीतर के राम को जगाने की बात कहते हैं। अगर भीतर का राम जाग जाएगा तो रावण का अपने आप अंत हो जाएगा।'