
छतरपुर. नागपुर की एक संस्था द्वारा बागेश्वर धाम प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद से सुर्खियों में आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, ऐसे में एक समर्थक द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे, इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को ऐसी बात बोल रहे हैं, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर होकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बतादें कि हालही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराष्ट्र के नागपुर में सात दिवसीय कथा करके आए हैं, वहीं की एक संस्था द्वारा उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसके चलते उन्होंने साफ कह दिया था कि नागपुर वाले वहां नहीं आ सके तो यहां भी दरबार लग रहा है, यहां आ जाएं, उन्हें जो पूछना है हम यहीं बात देंगे, किराया खर्चा भी हम दे देंगे, बागेश्वर धाम सरकार ने दो दिनों तक रायपुर में दरबार लगाया, जहां पत्रकारों से लेकर आमजन तक को उनकी समस्याएं उनसे पूछने से पहले बातकर हैरान कर दिया, इसके बाद बागेश्वर धाम प्रमुख ने यह भी कहा कि अब कोई अंधविश्वासी नहीं कहें, नहीं तो हम नंगा कर देंगे।
Updated on:
25 Jan 2023 09:27 am
Published on:
22 Jan 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
