26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 जुलाई तक बागेश्वर धाम में चलेगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, देखें वीडियो

बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है, 5 जुलाई तक चलने वाली इस कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

3 min read
Google source verification
bag5.gif

छतरपुर. बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिदिन हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है, 5 जुलाई तक चलने वाली इस कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु वही है जो अज्ञानता का अंधकार मिटाकर ज्ञान का उजियारा कर दे।

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है, जिसे सुनने के लिए देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा गुरु और ज्ञान से जुड़ी कई बातों पर प्रकाश डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्धान और विद्यावान में काफी अंतर है, विद्धान को अभिमान हो जाता है, वह सोचता है कि हमें क्या बताओगे हमें सब ज्ञान है, लेकिन विद्यावान को ज्ञान होता है। वह अभिमान नहीं करता है। उन्होंने बताया कि रावण विद्धान था और हनुमानजी विद्यावान थे।

यहां है बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है, यहां बालाजी महाराज का मंदिर है, जिन्हें बागेश्वर धाम बालाजी कहा जाता है, बालाजी के इस मंदिर से करीब 500 मीटर दूर ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है, जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, अगर आप भी बागेश्वर धाम की कथा सुनना चाहते हैं तो 5 जुलाई तक छतरपुर पहुंच सकते हैं, आपको यहां कथा सुनने को भी मिलेगी साथ ही स्वयं बागेश्वर धाम बालाजी के दर्शन भी हो जाएंगे।

फ्री में कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने खुले मंच से कहा कि अब हम हर महीने तीन दिन जंगल में जाकर कथा करेंगे, वहीं भी बिल्कुल फ्री, हम खुद ही बागेश्वर धाम की तरफ से कथा करेंगे, पांडाल लगवाएंगे, भंडरा करवाएंगे और पूरा खर्चा उठाएंगे। क्योंकि जो आदिवासी और वनवासी कथा में नहीं आ पाते हैं, हम उन्हें वहीं जाकर कथा सुनाएंगे, उन्होंने साफ कहा कि हवाई जहाज और फॉच्र्यूनर से धर्म बचने वाला नहीं है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यहां केसली गांव है, जहां 15-20 हजार आदिवासी है, वहां भी एक कथा करेंगे, हम उनसे कुछ नहीं लेंगे, उन्होंने कहा कि हम 5 साल में 60 कथा करेंगे पूरे देश में फ्री करेंगे, हम खुद ही टैंट लगवाएंगे, पूरा खर्च हम ही करेंगे। किसी राजनीतिक मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि उस कथा में कोई नेता आरती नहीं करेगा, उसमें आदिवासी ही आरती करेगा, उस आयोजन में हमारा बागेश्वर धाम का शिष्य मंडल और जजमान होगा और हम खर्चा करेंगे, हम आदिवासी वनवासी को कथा सुनाने जा रहे हैं। ये हमने तय कर लिया है।