7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुओं की मौजूदगी से दहशत, वन विभाग की टीम खोज में जुटी

छतरपुर. टिकरी गांव में तेंदुओं की दहशत के कारण ग्रामीणों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के नजदीकी पहाड़ पर एक बड़े तेंदुए और उसके दो शावकों को देखा और इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जांच करते वन विभाग के अ​धिकारी

जांच करते वन विभाग के अ​धिकारी

तेंदुए और उसके दो शावकों ने किया बंदर व बछड़े का ​शिकार

छतरपुर. टिकरी गांव में तेंदुओं की दहशत के कारण ग्रामीणों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के नजदीकी पहाड़ पर एक बड़े तेंदुए और उसके दो शावकों को देखा और इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

तेंदुओं के डर से गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। कई परिवारों ने सुरक्षा कारणों से गांव छोड़ दिया है और सैकड़ों घरों के बाहर ताले लटके हुए हैं। स्थानीय निवासी गसंतराम के अनुसार, तेंदुआ सुबह 6-7 बजे और शाम 7 बजे के आसपास पहाड़ से उतरकर शिकार करता है। बुधवार को उसने एक बंदर और एक बछड़े का शिकार किया।

घर के पास तक पहुंचा तेंदुआ

स्थानीय निवासी पवन साहू ने बताया कि तेंदुआ उनके घर के पास आकर कुत्तों पर भी हमला कर रहा है। पवन ने छत से तेंदुए का वीडियो भी लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम केवल दिन में ही ड्यूटी कर रही है, जिससे तेंदुए का सही पता नहीं चल पा रहा है और स्थिति पर काबू नहीं पाया जा रहा है। ग्रामीण सुशीला ने बताया कि तेंदुए के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है और खेतों में फसल काटने का काम भी बाधित हो गया है। गांव वाले वन विभाग से तेंदुओं को जल्दी से जल्दी रेस्क्यू करने की मांग कर रहे हैं। लवकुश नगर रेंजर शिव रतन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने दो सदस्यीय टीम को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भेज दिया है। तेंदुओं को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।