25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग में प्रतिभागियों ने की सहभागिता

महाराजा कॉलेज में संपन्न हुई कॉलेज लेविल प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
Participants participated in poster making and cartooning

Participants participated in poster making and cartooning

छतरपुर। शहर के शासकीय महाराजा कॉलेज में इस समय कॉलेज लेविल पर युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जा रही है। प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
महाराजा कॉलेज में कॉलेज लेविल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार से शुरू हुआ था। फाइन आर्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके छारी ने बताया कि बुधवार को पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें २२ प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता करीब ढाई घंटे तक चली। हालांकि अभी इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। बुधवार को ही काटूर्निंग की भी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका परिणाम भी शुक्रवार को घोषित किया गया। वहीं गुरुवार को क्ले मॉडलिंग व कॉलाज की प्रतियोगिता संपन्न हुई। कॉलाज में छह व क्ले मॉडलिंग में तीन बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसका परिणाम भी शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। शुक्रवार को रंगोली व स्पोट पेंटिंग की प्रतियोगिता होगी। कॉलेज लेविल प्रतियोगिता के सभी परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। तीन दिवसीय कॉलेज स्तरीय युवा उत्सव का 5 सितम्बर को प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ ममता बाजपेयी के आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। युवा उत्सव आयोजन समिति के डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि युवा उत्सव के पहले दिन 5 जुलाई को डॉ. सरोज खरे के संयोजन में एकल शास्त्रीय गायन, एकल सुगम गायन एवं एकल पाश्चात्य गायन तथा समूह भारतीय गायन व समूह पाश्चात्य गायन स्पर्धाएं संगीत विभाग में संपन्न हुई। गुरुवार को डॉ. अर्चना शर्मा के संयोजन में संगीत विभाग में समूह एवं एकल नृत्य स्पर्धा एवं डॉ. मंजूषा सक्सेना के संयोजन में एकल वादन परकुशन थाप वाद्ययंत्र एवं नॉनपरकुशन गैर थाप वाद्ययंत्र स्पर्धाएं संपन्न हुईं। वहीं सरस्वती हाल में डॉ. अमिता अरजरिया के संयोजन में एकांकी, स्किट हास्य नाटिका, मिमिक्री, मूक अभिनय स्पर्धाएं आयोजित हुईं। युवा उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 11 बजे चित्रकला विभाग में डॉ. कृष्ण शुक्ला के संयोजन में रंगोली स्पर्धा एवं दोपहर 12 बजे से सरस्वती हाल में डॉ. धर्मेश खरे के संयोजन में प्रश्न मंच स्पर्धा संपन्न होगी। कक्ष क्रमांक 5 में दोपहर 2 बजे से डॉ. गायत्री बाजपेयी के संयोजन में वाद विवाद स्पर्धा आयोजित होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय इस सदन की राय में युवाओं के भविष्य निर्माण में मोबाइल फोन बाधक है रखा गया है। 7 सितंबर को ही कक्ष क्रमांक 5 में दोपहर 3 बजे से स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है विषय पर भाषण स्पर्धा डॉ संध्या खरे के संयोजन में आयोजित होगी। कॉलेज स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी जिले के विभिन्न कॉलेजों में 18 से 20 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।