17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री जटाशंकर धाम में लिखी गई पार्वती माता की लग्न पत्रिका

माता पार्वती और भगवान शंकर की विवाह की रस्में आरंभ हो गई

less than 1 minute read
Google source verification
लग्न पत्रिका सौंपते हुए

लग्न पत्रिका ,लग्न पत्रिका ,लग्न पत्रिका सौंपते हुए

छतरपुर. बसंत पंचमी पर्व पर श्री जटाशंकर धाम में माता पार्वती और भगवान शंकर की विवाह की रस्में आरंभ हो गई हैं। बुधवार को बसंत पंचमी पर्व पर पार्वती मंदिर के समीप आचार्य पंडित खिलानंद गौतम ने मंत्र उच्चारण के साथ माता पार्वती की लग्न पत्रिका की रस्म पूरी करवाई। इस दौरान न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, नायब तहतीलदार इंद्र कुमार गौतम, शाहगढ़ थाना प्रभारी महेश पांडे, सटई थाना प्रभारी परसराम डाबर ,न्यास कोषाध्यक्ष राकेश धतरा,सहसचिव अशोक तिवारी, न्यास अधीक्षक जे पी खरे, हनुमान मंदिर पुजारी राम अवतार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे । लग्न पत्रिका लिखे जाने के बाद मंदिर पहुंचकर मंदिर में आरती पूजा के पश्चात पुजारी श्रीराम दुबे बिलौहा को विधि विधान के साथ लग्न पत्रिका सौंपी गई। बसंत पंचमी पर्व पर विभिन्न समाजों द्वारा कांवर पूजा भी की गई। वहीं माता पार्वती की लग्न पत्रिका लिखे जाने की खुशी में बड़ी तादाद में जुटी महिलाओं ने विवाह गीत गाते हुए भक्ति नृत्य किया।
न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आचार्य गणों द्वारा माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह के लिए बताए गए मुहूर्त अनुसार ६ मार्च को मंडप, ७ मार्च को मायना और ८ मार्च को विवाह होगा। गौरतलब है कि शिव पार्वती विवाह पर्व श्री जटाशंकर महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।