18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीकमगढ़ से नौगांव जा रही यात्री बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी

छतरपुर जिले की सीमा पर टीकमगढ़ के बेला गांव में हुई घटना, 7 यात्रियों को आई चोटें

2 min read
Google source verification
छतरपुर जिले की सीमा पर टीकमगढ़ के बेला गांव में हुई घटना

छतरपुर जिले की सीमा पर टीकमगढ़ के बेला गांव में हुई घटना

नौगांव। टीकमगढ़ से चलकर नौगांव की ओर आ रही नूरी ट्रेवेल्स की यात्री बस अचानक सामने से आ रही बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 7 लोग घायल हो गए है, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है
गनीमत रही कि यात्री बस एक पलटी खाकर रुक गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ से चलकर नूरी ट्रेवेल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 36 पी 0169 नौगांव की ओर आ रही थी। तभी गर्रोली चौकी के समीप लगे पलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेला गांव के ढाबा के पास दोपहर 12 बजे के लगभग सामने से आ रहे बाइक सवार लोगो के बचने के चक्कर में बस चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिससे यात्री बस अनियंत्रित होकर रोड के नीचे एक पलटी खाकर गड्ढे में जा गिरी। बस पलटते ही बस चालक भाग निकला । राहगीरों और ग्रामीणों ने बस को पलटते देख पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया गया।

यह लोग हुए घायल
गजराज पिता कन्हैया उम्र 53 वर्ष निवासी मानपुर, लल्लू राय पिता चनुआ उम्र 62 वर्ष निवासी आनंदपुरा, उर्मिला पति अनिल कुमार उम्र 27 वर्ष,अनिल पिता छल्लु उम्र 30 वर्ष और उर्मिला की पुत्री बबीता,पंचू पिता क़ुरा उम्र 46 वर्ष निवासी अतरार, मथ्थु पति जगना 60 वर्ष वृद्ध महिला अलनी पुत्री के यहां फुटेर से नौगांव आ रही थ। घायलों ने बताया कि गनीमत रही की बस एक पलटी खाकर रुक गई नही तो बस दो तीन पलटी खाकर ओर नीचे खाई में जा गिरती जिससे बड़ा हादसा घटित हो सकता था।