बुंदेलखंड राज्य के लिए जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिखा पत्र, करेंगे विरोध- भानु सहाय
छतरपुर. बुंदेलखंड राज्य के निमार्ण की मांग को लेकर कार्य कर रहे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने मंगलवार को छतरपुर में एक प्रेस कॉफे्रंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर बुंदेलखंड राज्य बनाने में सहयोग नहीं करने ओर केंद्र सरकार को पत्र नहीं लिखने का आरोप लगाते हुए आगामी चुनाव में उनका विरोध करने की बात कही है। साथ ही गांव-गांव घर-घर पहुंचकर लोगों को बुंदेलखंड राज्य बनाने में भागीदार बनाने की बात कही। भानू सहाय ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने मोर्चा के आग्रह को अनदेखा कर राज्य निर्माण आंदोलन में सहयोग नहीं किया है, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा उनके विरोध में ओरछा में प्रभु रामराज सरकार के चरणों में राम बंधन लाखों लोगों की कलाई पर बांध कर राम कौ कॉल चढ़ाकर इन झूठे लोगों को वोट नहीं देने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही वृहद अभियान चलाकर, विस्तार से अपनी बात पर्चे में लिखकर बांटकर और विस्तार से वीडियो में अपनी बात कहकर जनता से करबद्ध प्राथना करेगा कि जिन्होंने हम बुंदेलियों को ठगा है, छला है वादा खिलाफी की है और झूठ बोला है व बरगला कर हमारे वोट लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध किया है, उनको हरा कर सबक सिखाएं। कहा कि आखिर कब तक हम बुंदेली ठगे व छले जाते रहेंगे। राज्य निर्माण के लिए एक बार इन्हें सबक सिखाना ही होगा, जिससे भविष्य में कोई हमें छलने और झूठ बोलने की हिम्मत नहीं कर सके।
भानु सहाय बुंदेलखंड राज्य के निमार्ण की मांग को लेकर लम्मे समय से यूपी और एमपी की सरकारों और मंंत्रियों व विधायकों से केंद्र सरकार और पीएम को पत्र लिखने और बुंदेलखंड राज्य मेंं सहयोग की मांग करते आ रहे हैं। इस दौरान रघुराज शर्मा, जगदीश तिवारी हनीफ खान, योगेंद्र योगी, इमरान खान, विनोद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।