
लूटे गए सामान के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी
छतरपुर. कहते हैं लालच में इंसान अंधा हो जाता है। ऐसा ही मामला जुझारनगर में सामने आया। जहां फोटो स्टूडियो चलाने वाले दोस्त का फोटोग्राफी का सामान लूटकर अपना कारोबार बढ़ाने के लालच में दोस्त ने ही लूट की साजिश रच डाली। एक नाबालिग समेत तीन साथियों की मदद से लूट की वारदात को अंजाम भी दिया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही सलाखों के पीछे पहुंच गए।
ये है मामला
राकेश कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम गिरधौरी एक फोटो स्टूडियो का संचालन करता है। जो शादियों-पार्टियों में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का काम करता है। 19 मार्च को उसके परिचित सोनू ने एक विवाह समारोह की वीडियोग्राफी का काम दिया और उसे लेने एक साथी को बाइक से लेने के लिए भेजा। राकेश वीडियोग्राफी का सामान लेकर उसके साथ बाइक पर बैठकर निकला। लेकिन बाइक चालक उसे मैन रोड के बजाए कच्चे रास्ते से ले जाने लगा। तो उसने उसे टोका, इतने में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक आए और उसके पैर में डंडा मारकर धमकाते हुए स्टूडियो का सामान कैमरा, बैटरी, वीडियो कैमरा, मोबाइल एवं वीडियो-फोटोग्राफी संबंधी उपकरण छीनकर भाग गए।
आरोपी फोटोग्राफी का कारोबार बढ़ाना चाहते थे
राकेश की रिपोर्ट पर जुझारनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। थाना जुझारनगर प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किए गए। फरियादी एवं साक्षियो के कथनों, एकत्रित साक्ष्य के आधार पर संदेही सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा ग्राम चुरबरा को अभिरक्षा में लेकर टेक्निकल एवं साइंटिफिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ पर सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ लूट की इस घटना को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त सोनू एवं उसके साथी भी महोबा के एक स्टूडियो में काम करते थे एवं स्वयं का व्यापार बढ़ाने हेतु स्टूडियो संबंधी उपकरण लूटे। मुखबिर की सूचना पर लूट के मुख्य आरोपी सोनू के दो अन्य साथियों को भी अभिरक्षा में लिया गया। लूट का दूसरा सह आरोपी सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम चुरबरा तथा तीसरा एक विधि विरुद्ध किशोर है। घटना के दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया तथा विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह संप्रेषण गृह दाखिल किया गया। शेष आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
ये सामग्री जब्त की गई
मुख्य आरोपी सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा निवासी ग्राम चुरबरा से एक पीवी 100 वीडियो कैमरा ,कैमरे की दो बैटरी , डिजीटेक चार्जर, एलएडी लाईट फोटोन पावर, तीन बैटरी, एक चार्जर, घटना में प्रयुक्त एक बाइक क्रमांक यूपी 95 पी9356, एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस जब्त किया गया। दूसरे आरोपी सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम चुरबरा से बाइक क्रमांक यूपी 95 जे 2758 एवं एक टूटा हुआ एप्पल आई फोन एक्स व घटना में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा जब्त किया गया है। वहीं. अपचारी बालक विधि विवादित बालक से निकॉन 5600डी कैमरा, निकॉन बैटरी 02, चार्जर एक , सैनडेस्क कार्ड 64जीबी एवं 32 जीबी जब्त किया गया।
Published on:
22 Mar 2024 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
