
Plants Roof Green City Green Region
छतरपुर। शहर को हरा-भरा और पर्यावरण की द्रष्टि से सुंदर बनाने के लिए पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत इस रविवार को बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। शहर के अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी पौधे रोपे गए। शहर में एक साथ दो पीढिय़ों ने पौधे रोपकर आने वाली पीढ़ी के लिए सुनहरे भविष्य की बुनियाद रखी। पहला आयोजन शासकीय महाराजा कॉलेज के बाहर यूनिवर्सिटी रोड के किनारे हुआ। वहीं दूसरा आयोजन संगम सेवालय की ओर से नई पीढ़ी के बच्चों के बीच कार्यक्रम रखा गया। इन दोनों कार्यक्रम में 150 पौधे रोपे गए।
पत्रिका की पहल पर रविवार को सुबह 9 बजे नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प, राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच ने महाराजा कॉलेज के बाहर सड़क किनारे बनाईं गईं रैलिंगयुक्त क्यारियों में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया। यहां पर एक साथ 100 पौधे रोपे गए। इस मौके पर दोनों संस्थाओं के सदस्यों हर रविवार को बड़े स्तर पर पौधे रोपने का संकल्प लिया। नमामि देवी नर्मदे प्रकल्पे एवं राष्ट्रीय चेतना एवं विकास मंच के संयोजक डीडी तिवारी के निर्देशन चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत इस रविवार को महाराज कॉलेज के बाहर क्यारियों की सफाई करके नगरपालिका द्वारा लगाई गई रैलिंग के अंदर 101 पौधे रोपे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश अग्रवाल मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने 10 हजार से अधिक नि:शुल्क पौधे वितरण का लक्ष्य की जानकारी दी। उन्होंने संस्था को अपनी ओर से पौधे भेंट किए। सुबह 9 बजे नीम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने की। उन्होंने सड़क किनारे कटहल का पौधा लगाया। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव एडवोकेट पंकज पाठक और जिला बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट आनंद शर्मा ने अमरूद के पौधे लगाए। संगम सेवालय समिति के संस्थापक समाजसेवी विपिन अवस्थी, समाजसेवी शंकर सोनी, राकेश शर्मा, बालमुकुंद पौराणिक, केएन सोमन, विमला सोमन, डीडी तिवारी, दशरथ सिंह, दिल्लाराम अहिरवार ने पांच-पांच पौधे लगाए। पूरी क्यारी में 101 पौधे रोपने के बाद सभी ने उनके संरक्षण का संकल्प लिया। पत्रिका की ओर से ब्यूरोचीफ नीरज सोनी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर रफी अहमद, मदन गोपाल स्वामी ने शीशम, कनेर, बोगन वेलिया के पौधे लगाए। डीडी तिवारी तिवारी ने बताया कि आगामी रविवार को भैंसासुर मुक्तिधाम में 101 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
आने वाली पीढ़ी के लिए नई पीढ़ी का जतन :
पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत रविवार को ही संगम सेवालय के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगम सेवालय की संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक और संवेदनशील बनाने के लिए रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम कराया गया। 51 स्कूली बच्चों से पौधारोपण कराकर एक-एक पौधे को पानी देने की जिम्मेदारी बच्चों को दी गई। इस मौके पर विपिन अवस्थी, अवस्थी नीरज दीक्षित, मुकेश तिवारी, कल्पना चौरसिया और इच्छा सिंह के साथ स्कूल का स्टाफ और बच्चे बड़ी संख्या मं मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने मिलकर 5 पेड़ो को लगाकर बच्चों को पेड़ो के महत्व के बारे में बताया।
Published on:
16 Jul 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
