14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर-दर भटक रहा हितग्राही, नहीं मिली पीएम आवास की राशि

दस्तावेज की राशि किसी और को हुई थी स्वीकृत, पहुंच गई किसी और के खाते में

2 min read
Google source verification
PM Housing, Disturbance

PM Housing, Disturbance

छतरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि का गलत तरीके से किसी और के खाते में राशि जाने एवं हितग्राही के नाम के खाते में नहीं पहुंचने पर मंगलवार को जनसुनवाई में एक मामला सामने आया है। जिसमें हितग्राही शासन से मिलने वाली राशि के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसा ही एक मामला गोरईया का है जहां हितग्राही के खाते की जगह अपना खाता लगाकर 1 एक लाख बीस हजार की राशि दूसरे के खाते में भेजी गई है।
यह मामला तहसील छतरपुर के गुरईया का है जहां विमला कुशवाहा पति गिरधारी कुशवाहा ने बताया कि उसकी उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने आवेदन दिया था। उसकी राशि भी शासन से जारी हुई लेकिन गांव की ही लीला अरजरिया ने दस्तावेज फेरबदल कर जो मेरा मकान नं. ७ है और लीला अरजरिया का मकान नं. ५० जिसकी आईडी नं. १९८३६१० है लेकिन शासन को गुमराह कर मकान नं. 7 दर्शा कर राशि तीन किश्तों में अपने खाते में डलवा ली। जिसकी शिकायत करने पर लीला अरजरिया ने राशि तो वापिस कर दी। लेकिन राशि वापिस होने के बाद भी राशि मेरे खाते में आज दिनांक तक नहीं डाली गई है। जिसकों लेकर आज मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की है। हितग्राही ने जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की कि जल्द से जल्द आवास योजना की राशि खाते में डलवाई जाए जिससे आवास का कार्य शुरू हो सके। यदि जांच की जाए तो जिले की हकीकत सामने आ जाएगी कि राशि का हिस्सेदार कोई और कोई उसका लाभ उठा रहा है। यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सरकार की मंशा पर पानी फिर सकता है।
दंबग पर मामला दर्ज करने दिया आवेदन
वहीं जनसुनवाई में एक व्यक्ति द्वारा आवेदन देकर दंबगों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। उसने बताया कि गांव के कुछ लोग घर पर आए और गाली-गलौच की एवं पत्थरबाजी की जिससे उसे चोटे आई है। थाना बकस्वाहा के अंतर्गत ग्राम बीछौन निवासी सुरेन्द्र अहिरवार ने गांव के ही लोगों पर विगत दिनों मारपीट एवं गाली-गलौच कर आरोप लगाया है। इसी को लेकर आज छतरपुर में जनसुनवाई में आकर न्याय पाने की गुहार लगाई है।