
PM Modi in Bageshwar Dham
PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं और एमपी के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हवाई यात्रा कर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। यहां से वे सीधे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वे 23 फरवरी रविवार से मध्य प्रदेश (PM in MP) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। दोपहर 1 बजे कैंसर अस्पताल की नींव रखने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के जन-जन को निमंत्रण दिया है। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक इस आयोजन में 80 से 1 लाख लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। 3 लाख स्क्वायर फीट एरिया में पांडाल लगाया गया है। पानी और भोजन की 24 घंटे सुविधा मिलेगी।
इस आयोजन के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद व्यवस्थाएं संभाली ताकि पीएम मोदी के आगमन पर यहां किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो। इसके लिए वे बाइक से घूमकर आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते दिखे। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी पीएम मोदी के आगमन से पहले यहां की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: बागेश्वरधाम में पीएम मोदी, दो दिन एमपी में रहेंगे
Updated on:
23 Feb 2025 01:34 pm
Published on:
23 Feb 2025 11:08 am

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
