
Police seize four tractors and trolley full of sand
छतरपुर। शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र से बीती रात सीएसपी ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं। लंबे समय से अलीपुरा और नौगांव क्षेत्र की धसान नदी की रेत अवैध रूप से ढोई जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर सोमवार की रात १० बजे सीएसपी राजाराम साहू ने पुलिस बल के साथ्र चैकिंंग लगाकर रेत लेकर आ रहे टै्रक्टर ट्राली को रोकना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। एक के बाद एक यहां पर चार ट्रैक्टर-ट्राली रेत से भरे पकड़े गए। जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो वे नहीं दे पाए। इस पर ट्रैक्टर-टॉली को जब्त करके ओरछा रोड थाना में रखवा दिया गया।
एसआइ राजकुमार तिवारी ने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में नौगांव की ओर से ट्रैक्टर-ट्राली रेत लेकर यहां से गुजरते हैं। शहर की ओर आने वाले टै्रक्टरों को रोककर सोमवार को सीएसपी की अगुवाई में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस पर चार टै्रक्टर-ट्रॉली पकड़े गए। इनमें ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-१६एसी ७७८५ मोहन गोस्वामी का था। वहीं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-१६ एसी २०७० रामूराजा, टै्रक्टर क्रमांक एमपी-१६ एसी ७८६६ आशुतोष तिवारी का है। वहीं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-१६ एसी७९२९ हरिमोहन सोनी का बताया गया है। इनमें से एक ट्रैक्टर पुलिसकर्मी के बेटे के नाम पर है। पुलिसकर्मी ओरछा रोड थाना में ही पदस्थ है। बताया गया है कि पिता के पुलिस में होने की आड़ लेकर बेटा ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन कर रहा था। आरोपी हरे रंग की नेट से रेत के छिपाकर ढोया करते थे। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रालियों के मालिकों से रेत परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे है, लेकिन वे नहीं दे पाए। दस्तावेज नहीं दे पाने की स्थिति में यह सभी वाहन राजसात किए जाएंगे।
Published on:
02 Jan 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
