छतरपुर. मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा ‘आदिवर्त’ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में नृत्य,नाट्य,गायन एवं वादन केन्द्रित समरोह च्देशजच् का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सुश्री कविता शर्मा एवं साथी छतरपुर द्वारा बुन्देली लोक गीत की प्रस्तुति दी गई। सुश्री कविता एवं कलाकारों नें सोहर, कजरी, झूलागीत, राछरो, भजन, दादरा, बारह मासी गीत गीतों की प्रस्तुति दी । प्रस्तुति के दौरान मंच पर सुश्री कविता शर्मा, जीतेन्द्र नागर, मधुर परशुराम अवस्थी, गुलशन तिवारी, प्रशांत पाठक, जुगलकिशोर वर्मा, अंकित सेन कलाकार उपस्थिति रहे। इसी कड़ी में आगे बधाई और नौरता नृत्य की प्रस्तुति उमेश नामदेव एवं साथियों (सागर) के द्वारा की गई। बधाई और नौरता नृत्य में सुश्री बबिता विश्वकर्मा , सुश्री भूमिका विश्वकर्मा , सुश्री महक केशरवानी, सुश्री आस्था केशरवानी, सुश्री शिवानी रैकवार, सुश्री अंजली कोरी , सुश्री बसन्ती चढ़ार, सुश्री हर्षिता खटीक, हर्ष श्रीवासन, आनव तिवारी, अमन पटेल,तुलसी पटेल, जयंत बेन, अमन बेन, किशन वेन, हजारी पटेल कलाकार मंच पर उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री रजनी शुक्ला-परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग खजुराहो राजनगर एवं आचार्य पंडित जैराम त्रिवेदी उपस्थिति रहे।