छतरपुर. पंजीयन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की कलक्टर गाइड लाइन में 10 से लेकर 25 फीसदी की बढोत्तरी की जाएगी। जिला मूल्यांकन समिति ने प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दर बढ़ाए जाने के लिए अनुमोदन किया है। इसके साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कलक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की मीटिंग में विकसित क्षेत्रों में प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दूर जाने के लिए अनुशंसा की है। जिला मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद गाइड लाइन अब केन्द्रीय मूल्यांकन समिति को भेजी जाएगी। केन्द्रीय मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद जिले में गाइडलाइन की नवीन दरें एक अप्रेल से प्रभावशील होगी।
शहर व आसपास के इलाके में बढ़ेगे दाम
कलक्टर गाइडलाइन में पंजीयन विभाग ने शहर समेत तहसीलों में 149 क्षेत्रों में 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें शहर के 39 विकसित क्षेत्रों में प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दर में इजाफा होगा। इसके साथ शहर की सीमा से लगे 137 क्षेत्रों में गाइडलाइन में दरें बढ़ाई गई है। जिले के राजनगर, बिजावर, नौगांव और लवकुशनगर एवं बकस्वाहा के शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृद्धि का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
बाजार दर ज्यादा वाले इलाके में 20 फीसदी की बढोत्तरी
शहर समेत जिले के 55 विकसित क्षेत्रों में प्रॉपर्टी गाइड लाइन में 20 फीसदी की बढोत्तरी होगी। यह वे क्षेत्र हैं, जहां वाइड लाइन से बाजार मूल्य अधिक पाया गया है। शहर के चारों ओर सीमा से लगे 18 स्थानों पर प्रॉपर्टी गाइड लाइन में 20 फीसदी तक दर बढ़ाए जाने के लिए जिला मूल्यांकन समिति ने सिफारिश की है। पंजीयत विभाग ने नगरीय क्षेत्र के पूर्ण विकसित 5 क्षेत्रों में 25 फीसदी तक गाइड लाइन में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है।
बिजावर के 16 स्थानों पर बढेंगे दाम
प्रॉपर्टी गाइड लाइन में नगरीय विकसित क्षेत्रों में 20 से लेकर 25 फीसदी तक दर बढ़ाए जाने का पंजीयन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें से शहर के 4 और सीमा से 18 क्षेत्र में मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस बार की गाइड लाइन में बिजावर के सर्वाधिक 16 और नौगांव के 13 स्थानों पर वृद्धि किए जाने की जिला मूल्यांकन समिति ने अनुमोदन किया है।