4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटे के महावीर मंदिर परिसर में बने स्टोरेज प्वाइंट का पंप हाउस होगा शुरु

बिजली कनेक्शन अपग्रेड कराने के लिए नपा ने चुकाए बकाया 57 लाख, शुरु होगा पंप हाउस  

2 min read
Google source verification
प्रशासन की सख्ती से काम की गति बढ़ी

प्रशासन की सख्ती से काम की गति बढ़ी

छतरपुर। शहर के हर घर में नल से पानी पहुंचाने के लिए शुरु हुई अमृत परियोजना वर्ष 2016 से अबतक तीन बार एक्सटेंशन के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। लेकिन अब काम में तेजी आई है। पाइप लाइन विछाने से लेकर पंप हाउस शुरु करने के संदर्भ में गतिविधियां तेज हो गई हैं। मोटे के महावीर मंदिर में बना 23 लाख लीटर का स्टोरेज प्वाइंट बनाया गया है। जहां 11 हजार केवी के बिजली कनेक्शन को उपग्रेड कर 33 हजार केवी किया जाना है। नगरपालिका ने तीन माह पहले बिजली कंपनी को शुल्क जमा करके आवेदन किया था, लेकिन कनेक्शन नहीं हो पाया है। नगरपालिका के बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कंपनी दवाब बना रही थई, जिसके बाद नगर पालिका ने 57 लाख रुपए का बिल भुगतान कर दिया, इससे पंप हाउस के बिजली कनेक्शन के अपग्रेड होने की कवायद शुरु हो गई है

प्रशासन की सख्ती से काम की गति बढ़ी
वर्ष 2016 से तीन बार एक्सटेंशन लेने के बाद भी अमृत परियोजना का काम पूरा नहीं हो पाया है। 11 हजार 590 परिवार नल कनेक्शन लेने के बाद से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। अमृत प्रोजेक्ट में 213 किलोमीटर लाइन के बाद एक्सटेंशन में बढ़ाई गई 100 किमी लाइन के बाद अब तक सिर्फ 20 फीसदी का कार्य ही पूरा हो पाया है। वहीं, पानी टंकी के लिए बिजली कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन जैसे काम भी अभी तक नहीं हो पाए हैं। ठेका कंपनी के काम में देरी को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए कंपनी पर 10 हजार की पेनल्टी लगाते हुए फरवरी तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। शहर में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के काम में तेजी आ गई है।

चार साल से चल रहा 75 करोड़ की परियोजना पर काम
शहर में नल से हर घर में पानी पहुंचाने 75.44 करोड़ रुपए की अमृत परियोजना प्रोजेक्ट को वर्ष 2016 में शुरु किया गया था। परियोजना के तहत 8 टंकियों के निर्माण के साथ पचेर घाट पर वाटर ट्रीचमेंट प्लांट के साथ 213 किमी की पाइप लाइन बिछाकर रेस्टोरेशन का कार्य होना था। वर्ष 2019 में प्रोजेक्ट पूरा न होने पर मार्च 2020 तक के लिए कंपनी को छह माह का एक्सटेंशन मिला। बाद में रेस्टोरेशन वर्क निरस्त करके 100 किमी पाइप लाइन प्रोजेक्ट में बढ़ा दी गई। मार्च 2020 के बाद कोरोना का बहाना लेकर कंपनी को दोबारा छह माह का एक्सटेंशन मिला, फिर भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया।