नौगांव क्षेत्र में छत से गिरने से 70 वर्षीय महिला की मौत
जिले के नौगांव क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात तेज हवा और आंधी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। झीझन गांव में 70 वर्षीय गिरिजाबाई यादव छत पर सो रही थीं। जैसे ही तूफान आया, गिरिजाबाई नीचे उतरने लगीं, लेकिन तेज हवाओं के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे छत से गिर गईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें छतरपुर रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब 7 बजे गिरिजाबाई ने दम तोड़ दिया। यह घटना परिवार के लिए बड़ा शोक लेकर आई, क्योंकि गिरिजाबाई की नातिन अंजना यादव की शादी की तारीख 22 मई थी और इस दिन बारात आने वाली थी। गिरिजाबाई की मौत से परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। नाती सुनील यादव ने कहा, यह हादसा हमारी खुशियों को गहरे दुख में बदल गया। दादी का निधन हम सबके लिए एक बड़ा सदमा है। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
कटारेपुरवा गांव में बिजली के करंट से महिला की मौत
इसी रात कटारेपुरवा गांव में भी एक और दुखद घटना हुई। तेज तूफान के दौरान बिजली का एक तार टूटकर लोहे के गेट पर गिर गया, जिससे गेट में करंट आ गया। 38 वर्षीय अनिता पटेल, जो उस समय गेट बंद करने जा रही थीं, जैसे ही गेट को छुआ, उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत ईशानगर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर पाई गई। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान अनिता की मौत हो गई। अनिता के पति महेंद्र पटेल और उनके तीन बेटियां और एक बेटा इस हादसे से गहरे शोक में डूब गए हैं। अनिता के ससुर लाखापति पटेल ने बताया कि तेज तूफान के कारण बिजली का तार टूटकर गेट पर गिर गया था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आंधी, बारिश और पेड़ गिरने से शहर भी रहा प्रभावित
बुधवार-गुरुवार की रात तेज आंधी और हल्की बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में परेशानी आई। पेड़ गिरने से सडक़ों पर यातायात रुक गया और बिजली के तार टूटने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया। छतरपुर शहर में संकट मोचन मंदिर के पास स्थित शनि मंदिर के सामने एक पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ। स्थानीय निवासी हनीफ ने बताया कि नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम गुरुवार दोपहर तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। इसके अलावा, छतरपुर-नौगांव नेशनल हाइवे पर मऊ सानिया के पास भी एक बड़ा पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।
सुबह बहाल हो सकी बिजली सप्लाई
इसके साथ ही, कई इलाकों में बिजली के तार टूटने से रातभर अंधेरा छाया रहा। आंधी के थमने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन लो वोल्टेज के कारण लोग परेशान रहे। गुरुवार सुबह तक बिजली सप्लाई की स्थिति सुधरी, लेकिन रातभर अंधेरे में रहने के कारण नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
मौसम में बदलाव से फ्लू का खतरा
गुरुवार को मौसम साफ था, लेकिन रात की हल्की बारिश ने थोड़ी ठंडक का एहसास कराया। हालांकि, तेज धूप के बावजूद दिन के समय मौसम अपेक्षाकृत आरामदायक रहा। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि गर्मी और अचानक आई बारिश से वातावरण में नमी का स्तर बढऩे से फ्लू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है।