
सूना पड़ा पश्चिमी मंदिर समूह का गार्डन
छतरपुर. उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म राजस्थानी हवाओं का असर रोजाना बढ़ रहा है। मंगलवार को हवाओं की रफ्तार बढक़र 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच गई। इसके साथ ही खजुराहो का अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 31.2 दर्ज हुआ है। खजुराहो मौसम केंद्र के प्रभारी आरएस परिहार ने बताया 20 साल बाद नौ तपा में खजुराहो का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार गया है। इधर नौगांव मौसम केंद्र प्रभारी कालीचरण रैकवार ने बताया अधिकतम तापमान 47.1 और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
पारा 48 के पार जाने से बिजली और पानी की खपत ढाई गुना हो गई है। उपभोक्ता 3 लाख 50 हजार यूनिट बिजली खर्च कर रहे थे, वही उपभोक्ता अब 8 लाख 50 हजार यूनिट बिजली खर्च कर रहे हैं। कार्यपालन अभियंता आरए मिश्रा का कहना है कि गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में कूलर, एसी का उपयोग कर रहे हैं। इससे बिजली की खपत बढी है। नहीं, पचेर घाट से शहर में रोजाना होने वाली पानी की सप्लाई 1 लाख 20 हजार लीटर से बढक़र 2 लाख लीटर हो गई है। इसके अलावा हैंडपंप, निजी बोरवेल से पानी का दोहन ढाई गुना तक बढ़ गया है।
भीषण गर्मी के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सडकें सूनी हो जा रही है। तेज गर्मी और धूप की वजह से पर्यटन नगरी की सडक़ों पर सन्नाटा रहा। भीषण गर्मी के चलते खजुराहो घूमने के लिए आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई हैं और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में मायूसी है। खजुराहो में स्थित मौसम विभाग ने संपूर्ण जिले में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में तापमान के और अधिक बढऩे की संभावना जाहिर की है।
सूरज के प्रकोप से बचने के लिए लोगों द्वारा बुंदेलखंड अंचल के लोग आमतौर पर सूती गमछे का प्रयोग करते हैं, जिसकी मांग इन दिनों बढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष गमछों की बिक्री अधिक हो रही है। युवा वर्ग जो गमछा डालने से अब तक बचते थे वे भी गर्मी से बचने के लिए सूती गमछा खरीदते नजर आ रहे हैं। बाजार में बिकने वाले गमछों में सर्वाधिक बिक्री केसरिया और सफेद गमछों की है, जिसकी कीमत 90 से 150 रुपए तक है।
सर्दी गर्मी का रिकॉर्ड कायम करने वाले शहर नौगांव में एक बार फिर भीषण गर्मी कोहराम मचा रहीं है। नौतपा का चौथा दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ। सुबह 10 बजे ही दोपहर 1 बजे जैसी तेज तपन और लू के गर्म थपेड़ों ने हलाकान कर दिया। आग उगल रहे सूर्य देव की तीखी किरणों ने लोगों की जीवन चर्या बुरी तरह प्रभावित कर दी। नौतपा के चौथे दिन अधिकतम तापमान 47.1तो न्यूनतम 30 .2 डिग्री दर्ज किया गया।
हीटवेव के चलते सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश लोग अपने घर मे कैद होने को मजबूर रहे, हालांकि बहुत जरूरी काम होने की वजह से ही लोग अपने घरों से बहार निकले। ऐसे में लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। जिसे देख बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने लोगों को सलाह हुए बताया कि सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें। हलके रंग के सूती कपडे पहने,अपने सिर को कपडे या टोपी से ढंककर रखें, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। खानपान में सावधानी बरते और बाजार की तली हुई चीजें खाने से परहेज करें।
नौतपा शुरू होने के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज हुआ था । जो नौतपा के पहले दिन शनिवार को 2.1 डिग्री की बढ़त बनाकर 42.5 डिग्री दर्ज हुआ था। नौतपा के दूसरे दिन फिर 2.5 डिग्री की बढ़त बनाकर रविवार को 45 डिग्री दर्ज हुआ और नौतपा के तीसरे दिन 8 प्वाइंट की बढ़त लेकर सोमवार को 45.8 डिग्री दर्ज हुआ। जो चौथे दिन मंगलवार को फिर 1.3 डिग्री की बढ़त बनकार 47.1 पर जा पहुंचा, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन और सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ ।
गर्मियों के दिनो मे तन को जला देने वाली प्रचंड गर्मी और सर्दियों में हाडक़पा देने वाली ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड का रिकार्ड कायम करने वाले शहर नौगांव ने 6 साल पहले 10 जून 2019 में दिन का अधिकतम तपमान 49 डिग्री दर्ज हुआ था, जो नौगांव शहर ने अपने इतिहास का सबसे गर्म दिन और सबसे अधिक तापमान का रिकार्ड कायम किया था ।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा हेमंत कुमार सिन्हा के मुताबिक नौतपा के चौथे दिन आग उगल रहे सूर्य की तेज तपन से पारा 47 डिग्री दर्ज हुआ तो गर्म हवाओं ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मंगलवार को गर्म हवाएं जहा 10 से 15 किमी की रफ्तार से चलती रही, तो वही एकदम से आ रहे गर्म हवा के झोंके भी 25 से 30 किमी की रफ्तार से लोगो को चुभते रहे। आगामी नौतपा के दिनो में तापमान 5 से 8 प्वाइंट की बढने की संभावना है, वहीं, जून माह के पहले सप्ताह में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई हैं ।
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
28 मई 2019 45.5 25.4
28 मई2020 46.2 29.5
28 मई2021 40.8 23.5
28 मई2022 41.2 23.5
28 मई2023 37.0 25
28 मई2024 47.1 30.2
Updated on:
29 May 2024 10:46 am
Published on:
29 May 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
