छतरपुर. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए शनिवार से पंजीयन शुरु हो गए। नगरीय क्षेत्र में इसके लिए कैंप लगाए गए, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण बहनें पंजीयन नहीं करा पाई। अब सोमवार से पंजीयन का सिलसिला फिर शुरु होगा। कैंपों में आकर बहनें योजना के लिए पंजीयन करा सकेंगी।
पहले दिन ही आई समस्या
आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 63 के शिविर में मौजूद हिमांशु ने बताया कि पंजीयन का शुभारंभ हो गया है। हमारे क्षेत्र में 80 फीसदी बहनों ने केवाइसी करा ली है। अब उनके द्वारा फॉर्म भरे जा रहे हैं। दोपहर तक 40 बहनें पंजीयन के लिए पहुंची, लेकिन सर्वर डाउन होने से एक भी पंजीयन नहीं हो सका है। फॉर्म वेरीफिकेशन के बाद ओटीपी नहीं आने की समस्या आ रही है। मोहनी रैकवार ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन कराने के आए हैं। लेकिन सर्वर की समस्या के चलते फॉर्म नहीं भर पाए हैं। केन्द्र पर 40 से 50 महिलाएं आई, लेकिन पहले दिन एक भी पंजीयन नहीं हो सका है। बहने पूरे दिन परेशान होती रही।
जिले में पांच लाख फॉर्म भरे जाना है
जिले में करीब 5 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने की संभावना है। पात्र हितग्राही का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो, डीबीटी इनवेल्ट हो तथा ई-केवाइसी कराया गया हो। क्योंकि बिना ई-केवाइसी के इसका लाभ नहीं मिलेगा। हितग्राही का खाता नियमित संचालित हो, यदि आधार कार्ड से खाता लिंक होगा तो राशि पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं होगी। ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद आदि के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।