
जिला रोजगार एवं पंजीयन कार्यालय
छतरपुर. रोजगार पंजीयन के आंकड़ो से जिले में बेरोजगारी की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। बेरोजगार युवकों की संख्या दो गुना बढ़ गई है। जबकि पिछले पांच साल में रोजगार के लिए भटकने वाले पढ़े लिखे युवाओं की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। रोजगार के लिए परेशान युवाओं में पीएचडी, एमडी, बीएड, नर्सिंग की डिग्रीधारी भी शामिल हैं। हालांकि पांच साल के आंकड़ो में महिलाओं की बेरोजगारी का प्रतिशत हर साल घट रहा है, लेकिन पुरुषों की बेरोजगारी बढ़ रही है। खासतौर पर शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाके के युवाओं के सामने रोजगार का संकट ज्यादा है।
बेरोजगारों में बड़ी बड़ी डिग्रीधारी भी शामिल
वर्ष 2017 से लेकर अबतक जिले में सबसे ज्यादा रोजगार पंजीयन वर्ष 2021 में हुए। साल भर में 27 हजार 382 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया। रोजगार मांगने वाले इन युवाओं में पीएचड़ी, एमडी, बीइ और बीएड जैसी डिग्रीधारी भी शामिल रहे। जिले में एमडी डिग्री के 11, पीएचड़ी के 2, बीइ के 267, डिप्लोमा इंजीनियर 95, बीएड 454, बीएससी नॢसग 41, बीटेक 31, एमबीए 20, एमसीए 19, बीएचएमड 8, एलएलबी डिग्री धारी सात बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया। दसवीं पास 2176 और 12वीं पास 4380 बेरोजगार युवाओ समेत एमए, बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पाठयक्रमों के स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी रोजगार के लिए परेशान हैं।
पांच साल में ये रहा महिला व पुरुषों के रोजगार मांगने का प्रतिशत
जिले में वर्ष २०१७ में रोजगार के लिए पंजीयन कराने वालों में 72.75 प्रतिशत पुरुष व 27.25 फीसदी महिलाए शामिल रही। जबकि वर्ष 2018 में रोजगार मांगने वाले युवाओं में 35.76 प्रतिशत महिलाएं थी, जबकि 62.24 प्रतिशत पुरुषों ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया। वहीं, 2019 में बेरोजगार महिलाओं का प्रतिशत 40.84 हो गया, जबकि पुरुषों का हिस्सा 59.16 फीसदी रहा। लेकिन वर्ष 2020 में 37.26 प्रतिशत महिलाओं ने पंजीयन कराया, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 62.72 फीसदी रही। इसी तरह 2021 में रोजगार के लिए पंजीयन कराने वाले पुरुषों का प्रतिशत 70.77 प्रतिशत हो गया, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 29.2 फीसदी रहा।
जिले में रोजगार देने वाले 539 संस्थान
जिले में युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार प्रदाता के रुप में पंजीकृत संस्थाओं की संख्या 539 है। जिसमें सबसे ज्यादा रोजगार निर्माण के क्षेत्र में दिया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के निर्माण से जुड़ी 231 संस्थाएं बेरोजगारों को रोजगार दे रही है। वहीं, सडक़ निर्माण में लगे 92 संस्थान भी रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं। इसके बाद दुकानों के माध्यम से रोजगार देने वाले 64 और फूड प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़ी 28 इकाइयां रोजगार दिला रही है। इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे कार्य भी है, जिससे जुड़े संस्थान कुछ लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
Published on:
23 Sept 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
