16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

पानी की पाइप लाइन डालने के बाद हुआ घटिया सामग्री से रेस्टोरेशन

बनने के २-३ महीने बाद ही सीमेंट ने छोड़ा कंक्रीट, परेशान हो रहे रहवासी व राहगीर

Google source verification

छतरपुर. शहर को 24 घंटे 7 दिन पानी देने के लिए नगर पालिका की ओर से पिछले 4-५ साल से काम किश जा रहा है। शहर में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने और खोदी गई सड़कों का फिर से निर्माण समेत ऐसे कई काम हैं, जो अभी भी अधूरे पड़े हैं। प्रोजेक्ट की धीमी गति की वजह से आम जनता परेशान है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां लाइन बिछाई गई थी और २-४ वर्ष बाद सड़क में रेस्टोरेशन किया गया था। लेकिन ये कुछ ही माह में खराब हो गगया है। घटिया सामग्री उपयोग करने से यहां पर गिट्टी व गड्ढ़े ही दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शहर के अधिकतर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए नगर पालिका की ओर से ठेका देकर पाइप लाइन डलवाई गई थी। जिसके बाद कई वर्ष तक लोग खुदी सड़कों से ही निकालते रहे। बीते वर्ष हुए नगर पालिका के चुनाव के बाद लोगों की मांग पर वार्डों में खुदी सड़कों में रेस्टोरेशन का नम्बर आया। लेकिन इस दौरान कार्य में लवरवाही और घटिया कंक्रीट सामग्री होने से रेस्टोरेशन कुछ ही माह में उखडऩे लगा है।

ये हालात शहर के किसी एक दो स्थानों के नहीं बल्कि अधिकतर स्थानों के हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड, उपाध्य के वार्ड सहित सभी वार्डों में गड्ढों डाली गई कंक्रीट उखड़ती जा रही है। ऐसे में यहां से आने जाने वालों के साथ ही रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शांति नगर निवासी राजू नगायच, मनोज खरे सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले सड़कों में पाइप लाइन वाले स्थान में सीसी डाली गई थी। इस दौरान कुछ लोगों को मानकों के अनुसार सामग्री नहीं होने की जानकारी नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष को दी थी। जिस पर सुधार करने के बाद कही गई थी। लेकिन सीसी डलने के बाद कुछ ही माह में यहां पर कंक्रीट उखडने लगी और फिर से गड्ढ़े होने लगे हैं। ऐसे में लोगों को सड़क पर आने जाने में परेशानी हो रही है। यही हालात चौबे कॉलोनी, नरसिंहगढ़ पुरवा, सीताराम कॉलोनी, चेतगिरी सहित पूरे शहर के एक जैसे हालात हैं।

खुद सही करा रहे रहवासी

कई इलाकों में रहने वालों को घर के सामने उखड़ी सड़क होने से आए दिन लोगों के गिरने की दिक्कत हो रही है। ऐसे में लोग अपने घरों सामने खुद के खर्चे से सुधार करा रहे हैं। रहवासियों को कहना है कि नगर पालिका में इसकी जानकारी देने के बाद भी सुधार नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में वह खुद सड़क को सही करा रहे हैं।