
Chhatarpur
छतरपुर। रविवार की रात घड़ी की दोनों सुइयों का मिलन होते ही लोग नए साल के जश्न में डूब गए। खुशी में चहकते पलों में एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह कर नए साल की शुभकामनाएं दी गईं। वहीं दुल्हन की तरह सजे खजुराहो के होटलों में नए साल की पहली रात मस्ती की रात बन गई। डीजे की धुनों पर थिरकते हुए इक्कीसवीं सदी के अठारवें साल का जोरदार तरीके से स्वगत किया गया। न्यू ईयर पर दिन यादगार बनाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोला। पार्टियों के दौर के साथ ही पर्यटक स्थलों पर युवकों की टोलियां जमा नहीं। पर्यटन नगरी खजुराहो में सोमवार को अलग ही नजारा दिखाई दिया। पश्चिमी मंदिर समूह घूमने के लिए आए लोगों को टिकट के लिए बेहद लंबी कतारों में लगना पड़ा। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस की सहायता भी ली।
नए साल का जश्न मनाने में कोई पीछे नहीं रहा। रविवार की दौर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों ने पार्टी का खासा आनंद लिया। इस दौरान जमकर मनोरंजन किया गया। वहीं साल का पहल दिन सोमवार भी यादगार तरीके से गुजरा। विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में सुबह से ही टिकट लेने वालों की आमद शुरू हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इस कदर बढ़ी कि फिर छोटी लाइन से काम नहीं चला। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी पहुंच गया। इस दौरान बड़ी लाइन लगाई गई। खजुराहो के मुख्य मार्ग पर जिस तरह सोमवार को टिकट के लिए लाइन लगी वैसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं। बावजूद इसके लंबी-लंबी लाइन में लगने के बाद भी लोगों के कदम नहीं डिगे। खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह को देखने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोला। न्यू ईयर के दौरान पर्यटन व्यवसाय में बूम आ गया। सभी को टिकट मिल सके इसको लेकर कर्मचारियों ने भी फुर्ती से टिकट बांटे। बावजूद इसके पूर दिन टिकट के लिए लाइन लगी रहीं।
४ लाख ४९ हजार ८९० रुपए के बिके टिकट
छतरपुर। पर्यटन नगरी में नए साल के मौके पर सोमवार की सुबह से ही सैलानी पश्चिमी मंदिर समूह की सैर करने के लिए पहुंचने लगे। जिससे टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं कुछ लोग भीड़ अधिक देख आसपास के पर्यटक व प्राकृतिक स्थल रनेफॉल व पांडवफॉल घूमने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक १११६३ देशी सैलानियों ने खजुराहो के मंदिरों के दर्शन किए। देशी सैलानियों के लिए टिकट ३० रुपए निर्धारित की गई है। जिससे साल के पहले दिन देशी सैलानियों के करीब ३ लाख ३४८९० रुपए के टिकट बिके। वहीं २३० विदेशी सैलानियों ने खजुराहो के मंदिरों की सैर की। विदेशी सैलानियों के लिए टिकट पांच सौ रुपए निर्धारित किया गया है। जिससे एक लाख १५ हजार रुपए के विदेशी सैलानियों से संबंधित टिकट बिके। इसी के साथ साल के पहले दिन कुल ४ लाख ४९ हजार ८९० रुपए के टिकट बिके।
धुबेला भी पहुंचे पर्यटक
मऊसहानियां। पर्यटन ग्राम धुबेला में भी नए वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में सैलानी पहुंचे। इस दौरान ऐतिहासिक धरोहारों को निहार कर इतिहास की जानकारी हासिल की। नए वर्ष पर धुबेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। संग्रहालय अधीक्षक ने बताया कि नए वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों की यहां भारी संख्या में आवाजाही हुई।
हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
नए वर्ष के आगाज के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर के प्राकृतिक कुंडों में स्नान किए और भोलेबाबा से खुशहाली की कामना की। सोमवार को नए वर्ष के पहले दिन भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भगवान के दर्शन कर जल अर्पित किया। इस दौरान पूरा शिवधाम हर-हर महादेव और ऊं नम:शिवाय से गुंजायमान हो गया।
Published on:
02 Jan 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
