21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई यूनियन की हड़ताल जारी, नगरपालिका ने बनाई व्यवस्था

शहर के अंदरुनी इलाके में गंदगी ज्यादा

2 min read
Google source verification
मेला ग्राउंड में पड़ा गंदगी का ढेर

मेला ग्राउंड में पड़ा गंदगी का ढेर


छतरपुर. नगर पालिका के सभी सफाईकर्मी कामबंद हड़ताल पर हैं जिसके चलते पूरा शहर गंदगी से सराबोर हो गया है। जगह-जगह फैली गंदगी और कचरे के ढेरों को साफ कराने के लिए नगर पालिका द्वारा अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं सफाईकर्मियों ने मांग पूरी न होने तक काम पर वापिस लौटने से साफ इंकार किया है। हालांकि शुक्रवार को कलक्टर के निर्देश पर जेसीबी मशीन से कचरे के डंप हटाने का काम शुरु हुआ, लेकिन पूरे शहर की सफाई व्यवस्था अभी भी पटरी पर नही लौटी है।

गौरतलब है कि इन दिनों शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन, रैलियां, जुलूस आदि का आयोजन भी हो रहा है जिसके चलते सडक़ों पर गंदगी आम दिनों के मुकाबले और अधिक देखने को मिल रही है। शहर के मुख्य बाजार सहित तमाम मार्गों के किनारे बेतहाशा गंदगी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बुरे हालात बाजार में हैं, पिछले 5 दिनों से सफाई न होने के कारण यहां गंदगी का अंबार लग गया है। इसके अलावा शहर के भीतरी इलाकों में भारी गंदगी व्याप्त है ।

अधिकारियों की समझाइश के बाद भी नहीं माने सफाईकर्मी

नगर पालिका के द्वार पर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों से मिलने शुक्रवार को जिला प्रशासन और निकाय प्रशासन के अधिकारी पहुंचे लेकिन इस मुलाकात से कोई निष्कर्ष नहीं निकला, कर्मचारी अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। सफाई कर्मचारियों से मिलने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नपा सीएमओ माधुरी शर्मा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र चौरसिया सहित कुछ वार्ड पार्षद पहुंचे थे और उनके द्वारा प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने। कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं सफाई यूनियन के जिलाध्यक्ष आदित्य बाल्मिक ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस देकर हड़ताल खत्म करने की चेतावनी दी गई है और प्रशासन भी हमारे ऊपर दबाव बना रहा है, लेकिन हम हड़ताल पर डटे रहेंगे।