16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीपीएल की सूची में सरपंच और सरकारी कर्मचारियों का नाम

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch and government employees name in BPL list

Sarpanch and government employees name in BPL list

छतरपुर. जनपद पंचायत छतरपुर की खैरो पंचायत में सरपंच, शासकीय सेवक, स्कूल संचालक, व्यापारी, ठेकेदार और बड़े किसानों के नाम से गरीबी रेखा के नीचे वाले राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी के कार्ड बनाए गए हैं। गरीबों को सरकारी राशन सस्ती दरों पर भले न मिल पाए, लेकिन ये रसूखदार सस्ती दरों पर सरकारी राशन ले रहे हैं। ग्राम पंचायत में करीब 26 लोग ऐसे हैं, जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है, जबकि ये लोग हकीकत में गरीब की श्रेणी में नहीं है।
गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर से की है। जिस पर कलेक्टर मोहित बुंदस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत में अपात्र लोगों के राशन कार्ड, समग्र आइडी, पात्रता पर्ची और संपत्ति की डिटेल जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये लोग गरीब नहीं है। ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद कलेक्टर मोहिस बुंदस ने इन राशन कार्डो की पात्रता की जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत को शिकायत शाखा के लिए मार्क कर कलेक्टर ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर का कहना है कि गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाए गए हैं, तो जांच में पाए जाने पर कार्ड निरस्त किए जाएंगे।

सक्षम लोग बन गए गरीब, कारोबारियों ने भी बनवाए बीपीएल कार्ड, राशन उठा रहे
शिकायतकर्ता बिहारी व अन्य ग्रामीणों ने शिकायत में नाम ौर राशन कार्ड पात्रता श्रेणी संख्या सहित दी गई जानकारी में बताया कि सरपंच, जिला अस्पताल में कंपाउडर, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, स्कूल संचालक, ट्रेवल्स संचालक, ठेके दार, टेंट हाउस संचालक, दुकानदार, दूध डेयरी व फॉर्म संलाकर, बड़े किसान समेत 26 लोगों के बीपीएल श्रेणी में राशन कार्ड बने हुए हैं। जो सरकारी राशन सस्ती दरों पर ले रहे हैं।