
पन्ना नाका से सटई तक इस रोड को बनाया जाएगा टू लेन
छतरपुर. जिला मुख्यालय से सटई तक के रोड की हालत इन दिनों खराब हैं। जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे और पेंच वर्क से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। न केवल शहर के बाहर बल्कि शहर की सीमा में भी खराब सडक़ के चलते राहगीरों को चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या से जल्द ही शहर सहित इस रोड पर पडऩे वाले गांव के लोगों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि पीडब्ल्यूडी को इस रोड़ के निर्माण की अनुमति मिल गई है। जिस पर विभाग ने आगे की कार्रवाई कर टेंडर प्रक्रिया भी कर ली है। अब जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होता है।
पन्ना नाका तिराहा से शुरु होगा निर्माण
पीडब्ल्यूडी ईई आरएस शुक्ला ने बताया कि शहर में पुराना पन्ना नाका स्थित सटई रोड तिराहा से सटई नगर के बस स्टैंड तक 32 करोड़ की लागत से टू-लेन रोड़ का निर्माण किया जाना है। जिसके तहत 20 किलोमीटर रोड पर 7 मीटर चौड़ाई में डामरीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही ढाई-ढाई मीटर की पटरी रोड़ 12 मीटर चौड़ा हो जाएगा। इसके साथ ही 20 किलोमीटर रोड के बीच में पडऩे वाली सभी पुलियों का नए सिरे से निर्माण कर चौड़ा किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की •विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब संबंधित ठेकेदार से अनुबंध होना शेष है। जिसके होते ही ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। तब तक बारिश का मौसम भी खत्म हो जाएगा। जिससे ठेकेदार को डामरीकरण करने में दिक्कत नहीं होगी।
इन इलाके रहवासियों को मिलेगी सुविधा
आवागमन में सुविधा कृषि उपज मंडी क्षेत्र, हुई खदान और ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, नरसिंहगढ़ पुरवा सहित विभिन्न कॉलोनी के लोगों को आवागम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गौरैया, ग्राम पंचायत मौराहा, ग्राम पंचायत रामगढ़, ग्राम पंचायत अतरार, ग्राम पंचायत पड़रिया, ग्राम पंचायत पुछी और बूढ़ा सहित सटई रोड से जुड़े 24 गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सटई रोड से जुड़े एक लाख लोगों को आवागमन की सुविधा हो जाएगी।
Published on:
27 Sept 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
