15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्तन कारोबारी के ठिकानों में जीएसटी की सर्चिंग

जबलपुर की टीम कर रही पड़ताल, बड़ी कर चोरी की आशंका

2 min read
Google source verification
जबलपुर की टीम कर रही पड़ताल

जबलपुर की टीम कर रही पड़ताल

छतरपुर। शहर के बर्तन और ज्वेलरी व्यापारी परिवार की विभिन्न फर्मों पर जीएसटी की टीम सर्चिंग कर रही है। बुधवार की सुबह 10 बजे से रावत फर्म के घर, दुकान, गोदाम सहित 10 प्रतिष्ठानों पर ज्वाइंट कमिश्नर गणेश कांवरकर की अगुवाई में जबलपुर और सतना की टीमों के करीब 50 लोग सर्चिंग कर रहे है। चौक बाजार स्थित दुकान, गल्ला मंड़ी स्थित घर, बाइपास स्थित गोदाम समेत 10 ठिकानों पर जीएसटी की टीम दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
सेल टैक्स की चोरी के मामले में बुधवार की सुबह शुरु हुई सर्चिंग की कार्रवाई शाम तक चलती रही। हालांकि अभी तक कार्रवाई के बारे में जीएसटी विभाग ने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कार्रवाई में शामिल टीम ने बताया कि कार्रवाई देर रात या कल तक चल सकती है। उसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर मामले की जानकारी मीडिया को देंगे। गौरतलब है कि रावत बर्तन व रावत ज्वेलर्स नाम से छतरपुर शहर की पुरानी और प्राचीन फर्म द्वारा सेल टैक्स की चोरी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ट्रांसफर आदेश नहीं मानने पर जिला सीइओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित
- सचिव के ट्रांसफर आदेश का 4 महीने तक पालन न कराने पर जनपद सीइओ को नोटिस
छतरपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव को निलंबित कर दिया है। वहीं, जनपद पंचायत बकस्वाहा के सीईओ हर्ष खरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खरे से तीन दिन में जबाव मांगा गया है। ग्राम पंचायत किशनपुरा जनपद पंचायत बकस्वाहा में पदस्थ सचिव राममिलन वासुदेव का चार महीने पहले ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्हें जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत जसगुवांखुर्द में ज्वाइन करना था। ट्रांसफर आदेश के बाद भी जनपद के सीईओ ने सचिव को रिलीव नहीं किया। वहीं, सचिव ने भी जनपद पंचायत जसगुवांखुर्द में अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी। वह बकस्वाहा की ग्राम पंचायत में काम करता रहा। मामले की जानकारी लगते ही सिंह ने कार्रवाई की। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बिजावर रहेगा।