1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video शहर में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो नाबालिग लड़कियां, भोपाल का एक युवक पकड़ा

सटई रोड पर नई गल्ला मंडी क्षेत्र में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा

2 min read
Google source verification
Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर। शहर के सटई रोड पर नई गल्ला मंडी के पास एक सब इंजीनियर के किराए के मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। बुधवार की शाम पुलिस ने छापा मारकर यहां से दो नाबालिग लड़कियों और एक युवक को रंगे हाथेां पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस कारोबार में लिप्त आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़ा गया युवक भोपाल का निवासी है और वह बाहर से लड़कियों को इस ठिकाने तक लेकर आता था।


सटई रोड पर नई गल्ला मंडी के पास लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर अंचल जैन का मकान है। इस मकान को वे जीतू पाराशर नाम के व्यक्ति को किराए से दिए थे। लंबे समय से इस मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। इस क्षेत्र के लोग काफी दिनों से परेशान भी थे। उन्होंने कई बार पुलिस को इस बारे में सूचित किया, लेकिन पूर्व के थाना प्रभारी ने यहां कार्रवाई नहीं की। इस बारे में एडिशनल एसपी जयराज कुबेर को मुखबिर ने सूचना दी थी। इस पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा मारने की योजना बनाई।

सीएसपी राकेश शंखवार की अगुवाई में कोतवाली टीआई संधीर चौधरी, सिविल लाइन टीआई हिमांशु चौबे ने पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम सवा 7 बजे सटई रोड स्थित ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान यहां पर एक युवक और दो युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया गया। जबकि मुख्य आरोपी जीतू पाराशर मौके से भाग गया। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना लाई और मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम नीलेश वर्मा निवासी आनंद नगर भोपाल है। नीलेश ही इन नाबालिग लड़कियों को लेकर आया था। यह लड़कियां कुछ समय पहले ही इस धंधे में लिप्त हुई हैं। पुलिस ने बताया कि बाहर से भी कई लड़कियों को इस ठिकाने पर लाया जाता था। मुख्य आरोपी जीतू पाराशर के पकड़े जाने पर इस पूरे का खुलासा हो पाएगा।


शहर में और भी जगह चल रहे है ऐसे ही अड्डे :
शहर में वेश्वावृत्ति के कारोबार पर कई बार पुलिस ने दबिस दी है, लेकिन हर बाद पुलिस की नजर बचाकर यह अवैध गतिविधियां शहर में कई जगह संचालित की जा रही हैं। शहर के पन्ना रोड पर बन रही एक नई कॉलोनी के पास बाहर की महिलाएं इस कारोबार के संचालित कर रही हैं। वहीं विश्वनाथ कॉलोनी में पहले भी कई बार सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है। इसी तरह महोबा रोड की पहाड़ी और सटई रोड पर ही अन्य स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं।