
Shobha Devi Committee took 3 year-old daughter of parents
नौगांव। शोभा देवी समिति के लोग गुरुवार की सुबह ग्राम बिलहरी पहुंचे। जहां पर 16 अगस्त को कैंसर की बीमारी से पति की मौत के बाद पत्नी ने डाई पीकर जान दे दी थी। दंपति के गुजर जाने के बाद उनके तीन बच्चें दो पुत्र व एक पुत्री अनाथ हो गए थे। शोभा देवी समिति के लोग अनाथ बच्चों से मिले और उनको चोकलेट, कपड़े और अन्य समग्री भेंट की। साथ ही 3 वर्षीय मासूम अंजली बरार को गोद लिया।
शोभा देवी समिति की अध्यक्ष तृप्ति कठेल ने बताया की इस घटना की सूचना हमको समाचार पत्रों के माध्यम से हुई थी। समिति के लोग अंजली के भरण पोषण का जिम्मा उठाएंगें। अंजली के नाम आज से ही एक 300 रुपए माह की आरडी खोली जाएगी और समय-समय पर बच्ची को समिति के लोग देखने जाएंगे। बच्ची को नौगांव में उसकी बुआ के पास छोड़ा गया है। जिससे वह हम लोगों के नजदीक बनी रहे। पांच साल बाद जितना आरडी का पैसा जमा होगा उसकी अंजली के नाम एफडी बनवाकर उसे परिजनों को सौंप दी जाएगी। मेरे द्वारा उसकी पढऩे लिखने की जिम्मेदारी ली गई। जिसका अच्छे स्कूल में दाखिला कराकर उसको अच्छी शिक्षा दिलाई जाएगी। अध्यक्ष के अलावा अंजली को गोद लेने समिति के संदीप सत्या, सुरेश सोनी, विवेक अग्रवाल, शम्भूदयाल गुप्ता मौजूद रहे
शोभा देवी समिति पिछले कई वर्षो से बिना मां बाप की बच्चियों को ढूंड कर उनका सहारा हुई है। शोभा देवी समिति के लोग समाज में एक अनोखा प्रयास कर रहे हैं। समिति के लोग ऐसी बच्चियों का सहारा बनते है जिनके मां बाप किसी आकस्मिक हादसे का शिकार हो जाते हैं। समिति के लोगों के द्वारा अभी तक दो दर्जन से अधिक बच्चियों को गोद ले रखा है। जिनके नाम पर 300 रुपए महीने आरडी चल रही है और लगभग आधा दर्जन बच्चियों को समिति के लोग एफडी प्रदान कर चुके हैं। यह संस्था एक ऐसी संस्था है जिसमे जुड़े लोग ही आपस में पैसे जोड़ कर एसी बच्चियों की देखरेख करते हैं।
Published on:
24 Aug 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
