11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राष्ट्रीय स्तर की होगी खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिता: जयवर्धन

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के प्रसिद्ध शिवसागर सरोवर में कजलियां महोत्सव पर दो दिन आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शहरी विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि, यह प्रतियोगिता आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी, इसके लिए मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से बात कर उचित कदम उठाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Shooting competition to be held at Khajuraho at national level: Jayawardhan

Shooting competition to be held at Khajuraho at national level: Jayawardhan

खजुराहो. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के प्रसिद्ध शिवसागर सरोवर में कजलियां महोत्सव पर दो दिन आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शहरी विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि, यह प्रतियोगिता आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी, इसके लिए मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से बात कर उचित कदम उठाए जाएंगे। अति प्राचीनतम काल से चली आ रहे इस कजलियां महोत्सव का आयोजन खजुराहो के शिव सागर तालाब में आयोजित किया गया। अध्यक्ष नगर परिषद खजुराहो कविता सिंह के विभिन्न प्रस्ताव पर मंत्री ने कहा कि खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं के लिए एक सेंटर का बनाया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह के अलावा छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला एवं बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी के अलावा नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष कविता सिह, कलेक्टर मोहित बुंदस एवं एडिशनल एसपी जयराज कुबेर, सीएमओ जाबिर खान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन, पर्यटक एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, डॉ अवध अवस्थ, सभासद गोविंद सिंह, हरिश्चंद्र पटेल, महाप्रसाद पटेल, महेंद्र कुमार सोनी, जय वीर सिंह, सलमान खान समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।