15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक सुधारने लगाए सिग्नल खराब, चौराहों-तिराहों पर आमने सामने आ रहे वाहन

20 प्वाइंटों पर अब मौजूद नहीं रहते ट्रैफिक जवान इसलिए बढ़ी समस्या

3 min read
Google source verification
कॉलेज तिराहा पर गुत्थम गुत्था वाहन

कॉलेज तिराहा पर गुत्थम गुत्था वाहन

छतरपुर. जिला मुख्यालय के ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए सिग्नल सिस्टम और मैन्यूअल सिस्टम को लागू किया गया है। शहर के चार प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और 20 प्वाइंटों पर ट्रैफिक जवान यातायात व्यवस्था को संभालने की व्यवस्था बनाई गई। लेकिन यातायात थाना में स्टाफ की कमी और 4 में से & सिग्नल खराब होने से यातायात व्यवस्था पर ट्रैफिक पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया है। शहर के आकाशवाणी तिराहा पर ही ट्रैफिक सिग्नल चालू है, पन्ना नाका, फब्वारा चौक और छत्रसाल चौक पर सिग्नल वर्षो से बंद हैं। ट्रैफिक बढऩे के साथ महाराजा कॉलेज चौराहा, पन्ना नाका, बिजावर नाका पर वाहन आमने सामने उलझ रहे है।

वर्ष 2014 में लगाए गए थे सिग्नल
शहर में तेजी से बढ़ रहे यातायात को व्यवस्थित करने के लिए शहर के फब्बारा चौक, पन्ना नाका, छत्रसाल चौराहा व आकाशवाणी तिराहा पर 2014 में यातायात सिग्नल लगाए गए थे। लेकिन सालों तक वह बंद ही पड़े रहे। काफी प्रयास के बाद करीब तीन वर्ष पहले चार में से मात्र एक आकाशवाणी तिराहा के सिग्नल को चालू कराया गया। लेकिन वर्षों से बंद होने से वह खस्ताहाल हो चुके हैं। वहीं, जिला सडक़ सुरक्षा समित की बैठक में ट्रैफिक सिग्नलों को री-डिजाइन करने और शहर में कुछ नए सिग्नल लगाए जाने के निर्णय का भी अमल नहीं हुआ है। ऐसे में ट्रैफिक सिस्टम के लिए लगाए गए सिग्नल सिस्टम का लाभ ट्रैफिक को सुधारने में नहीं मिल पा रहा है।

सुबह 11.15
पन्ना नाका तिराहा
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में शुमार पन्ना तिराहा का ट्रैफिक सिग्नल स्थापना के समय से ही खराब है। इस स्थान पर सटई रोड, पन्ना नाका और स्टेडियम की ओर से आने वाले भारी ट्रैफिक के लिए कोई मैनेजमेंट नहीं है। इस वजह से सटई रोड से आने व जाने वाले वाहन पन्ना रोड के वाहनों के सामने पड़ रहे हैं। इससे इस प्वाइंट पर भी हर पल जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रहती है।


सुबह 11.35
स्थान- महाराजा कॉलेज चौराहा
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व पूर्व में महाराजा कॉलेज चौराहा आजकल ट्रैफिक का बड़ा प्वाइंट बन गया है। पुलिस लाइन, सन सिटी, डाकखाना चौराहा और पन्ना नाका से आने वाले वाहन इस चौक पर आमने सामने पडक़र ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं। अन्य चौराहों की तरह यहां भी वाहन निकलने के लिए ट्रैफिक का कोई मैनेजमेंट नहीं होने से हर पल जाम की स्थिति बनती है।


दोपहर 12 बजे
आकाशवाणी तिराहा
शहर के दो नेशनल हाइवे को अलग-अलग करने वाले आकाशवाणी तिराहा पर ट्रैफिक व्यवस्थित नजर आता है। पूरे शहर में केवल एक स्थान पर ही ट्रैफिक सिग्नल होने से यहां ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नजर आती है। वाहन सिग्नल लाइन पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए ग्रीन सिग्नल होने पर आगे बढ़ रहे। इससे ट्रैफिक जाम या गुत्थम गुत्था नहीं हो रहा है।

फैक्ट फाइल
रजिस्टर्ड वाहन- 2.50 लाख
ट्रकों की संख्या- 2500
बसों की संख्या-500
नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक दबाव- 10 हजार वाहन प्रतिदिन

इनका कहना है
पन्ना नाका, महाराजा कॉलेज तिराहा समेत अन्य प्वाइंट पर जल्द ही व्यवस्था सुधारी जाएगी। बल प्राप्त हुआ है। जैसे-जैसे बल मिलता जाएगा, सभी प्वाइंटों पर व्यवस्था दुरस्त की जाएगी।
बृहस्पति साकेत, प्रभारी, यातायात थाना