26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रसाल चौराहा चौक और बस स्टैण्ड पर बजे सायरन

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जागरुकता अभियान

2 min read
Google source verification
मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जागरुकता अभियान

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जागरुकता अभियान


छतरपुर। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा रोको-टोको अभियान के तहत 23 मार्च से शुरु अभियान के दूसरे दिन बुधवार को छतरपुर शहर के छत्रसाल चौक, चौक बाजार और बस स्टैण्ड सहित छतरपुर के तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण की जनजागरूकता और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रात: 11 बजे सायरन बजाए गए और मास्क विहीन लोगो को रोको टोको अभियान मे सुरक्षा मास्क दिए गए।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आवागमन कर रहे तथा वाहनों से परिवहन कर रहे बिना मास्क पहने लोगों को रोका-टोको अभियान के तहत रोककर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए दिए मास्क को पहनने की सलाह दी। शहर के व्यस्ततम चौराहे पर सैकड़ों गुजरने वाले वाहनचालकों एवं आम लोगों मे मास्क पहनने की जागरूकता का असर देखा गया जो मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों पर नगरपालिका द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई और मास्क देते हुए मानवीय जीवन की सुरक्षा की सुरक्षा के लिए मास्क लगाने कि समझाइश दी गई।
छत्रसाल चौराहे पर मास्क की जागरुकता का असर भी दिखाई दिया। 8 से 12 वर्ष की बच्चियों ने खुद आकर मास्क मांगे और पहने। कलेक्टर सिंह ने मास्क विहीन लोगों को जागरुक बनने और दिए गए मास्क का सतत् प्रयोग की समझाईश दी। 11 बजे जैसे ही वाहनों से सायरन बजे सड़कों पर गुजरने वाले लोग जिज्ञासावस देखते रहे की सायरन क्यों बज रहे हैं। कुछ ही पलों में उन्हें समझमें आया की मेरा मास्क मेरी सुरक्षा की जागरुकता के लिए कलेक्टर एवं दूसरे अधिकारी मार्ग से गुजरने वाले और मास्क नही पहनने वाले लोगों को रोक-टोककर न सिर्फ मास्क दे रहें हैं अपितु उन्हें सुरक्षित जीवन के लिए पहनने की सलाह भी दे रहे हैं।

छतरपुर शहर में मिला पॉजिटिव, अब जिले में 18 केस एक्टिव
बुधवार को जिला मुख्यालय के बजरंग नगर में 50 वर्षीय व्यक्ति में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को बीएमसी से 150 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई , लेकिन एंटीजन किट से 32 सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव पाया गया। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 18 हो गई है। जिसमें से 14 मरीजों का होमआइसोलेशन और 4 मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिले मेंं कुल पॉजिटिवों की संख्या 2089 हो गई है।

बुधवार को जिले से 117 सैंपल जांच के लिए बीएमसी भेजे गए हैं। अब बीएमसी में 135 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 77675 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 2089 पॉजिटिव, 75035 निगेटिव पाए गए हैं। वहीं, 2039 मरीज अब तक कोविड को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।