
chhatarpur
नौगांव। नगर की परम कॉलोनी में एक कोयला व्यापारी का शव शनिवार की सुबह बरामद हुआ तो यहां सनसनी फैल गई। अज्ञात लोगों ने बीती रात व्यापारी की हत्या करके शव को उसके ही घर पर पड़ा छोड़ दिया। त्योहार के दिन व्यापारी की हत्या की इस वारदात से लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करने के बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। हत्या की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कबाड़ का व्यापार करने वाले अनूप तिवारी के पास उनके यहां काम कर रहे कर्मचारी का फोन आया कि उनके बड़े भाई की हत्या हो गई है। इतना सुनते ही अनूप कुलपहाड़ रोड स्थित परम कॉलोनी स्थित अपने गोदाम पर पहुंचे और वह अपने बड़े भाई सुनील तिवारी के कमरे में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि सुनील मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस व अपने सहयोगियों को दी। मौके पर थाना प्रभारी एसपी सिंह बघेल पुलिस फोर्स सहित पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटना का जायजा लिया। टीआइ ने अपने आला अधिकारीयों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर बाद घटना स्थल पहुंचे एसडीओपी लालदेव सिंह ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पंचनामा बनाया। वहीं करीब 11 बजे मौके पर पहुंची एफ एसएल की टीम के डॉ. रितेशचंद शुक्ला, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आबिद खान, फोटोग्राफर मलखान सिंह द्वारा शव व कमरे की बारीकी से जांच की गई। करीब 3 घंटे बाद टीकमगढ़ से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने डॉग को शव के पास ले जाकर उसको घुमाया। लेकिन डॉग गोदाम परिसर के ही चक्कर काटता रहा और 10 मिनट चक्कर लगाने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम टीकमगढ़ के लिए रवाना हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शाम 4 बजे के बाद सुनील तिवारी की अंत्येष्टी हुई। सुनील तिवारी कोयले का व्यापार करते थे।
पुलिस कर रही संदेहियों से पूछताछ :
हत्या की घटना के मामले में पुलिस द्वारा कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के कमरे से कुछ चीजें भी पुलिस द्वारा जब्त की गई हैं। बताया गया है कि सुनील तिवारी गोदाम के बगल में बने कमरे में कई वर्षों से अकेले ही रहते थे। वह खाने-पीने का शौकीन भी थे। उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे। बीती रात उनके साथ क्या घटना हुई, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं और कहानियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस कई पहलुओं पर गौर करके मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है
मृतक के भाई द्वारा घटना की सूचना मिली थी। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के आरोपियों को पकड़ कर हत्या का खुलासा किया जाएगा।
- एसपी सिंह, बघेल थाना प्रभारी नौगांव
Published on:
21 Oct 2018 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
