
Chhatarpur
छतरपुर। सांतरी तलैया को पवित्र गायत्री सरोवर बनाने के लिए पत्रिका समूह द्वारा श्रीरामानंद सेवा समिति, गायत्री परिवार और नगरपालिका के सहयोग से चलाए जा जा रहे श्रमदान अभियान के 38 वे दिन मंगलवार को शहर के समाजसेवियों ने स्वेच्छा से सांतरी तलैया पहुंचकर श्रमदान किया। पूर्व नपा अध्यक्ष मोहम्मद करीम, समाजसेवी हरिप्रकाश अग्रवाल, सराफा व्यापारी महेंद्र अग्रवाल, कर्मचारी नेता हरेंद्र सिंह चंदेल सपत्नी यहां पहुंचे और उन्होंने दो घंटे तक पूरी टीम के साथ श्रमदान करके करीब छह ट्राली से अधिक जलकुंभी बाहर निकाली। सांतरी तलैया को स्वच्छ बनाने के लिए एक सप्ताह तक और सफाई अभियान चलेगा। इसके बाद यह तालाब पूरी तरह से जलकुंभी से मुक्त हो जाएगा।
सांतरी तलैया प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित, गंदगी करने वालों पर होगी कार्रवाई :
सांतरी तलैया क्षेत्र को स्वच्छता के लिहाज से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। तालाब और उसके आस-पास गंदगी करने वाले या कचरा डालने वाले लोगों पर अब नगरीय प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा। जुर्माना से लेकर एफआइआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई ऐसे लोगों पर हो सकती है। नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि तालाब इस शहर की धरोहर है, उन्हें गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती भी बरती जाएगी।
आज भी कई लोग पहुंचेंगे श्रमदान :
श्रीरामानंद सेवा समिति के गिरजा पाटकार ने बताया कि अभियान के ३९वे दिन सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्य सांतरी तलैया पर पहुंचकर श्रमदान करेंगे। इसके अलावा हर दिन की तरह प्रज्ञा योग समिति, श्रीरामानंद सेवा समिति, गायत्री परिवार सहित कई संगठनों के लोग श्रमदान करने के लिए पहुंचेंगे। सामाजिक संस्थाओं के अलावा स्कूल-कॉलेज के छात्र और समाजसेवी एक साथ यहां पर सुबह 6 से 8 बजे तक श्रमदान करेंगे।
३८ वे दिन यह बने भागीरथ :
अमृतं जलम अभियान के तहत 38 वे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग भागीरथ बनकर श्रमदान करने पहुंचे। इनमें मप्र विधुत वितरण कंपनी पूर्व क्षेेत्र अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह चंदेल, उनकी धर्मपत्नी ओमप्रभा चंदेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष करीम भाई छतरपुर भ्रमण के संचालक हरिप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मनदास सराफ परिवार से महेंद्र अग्रवाल, छत्रसाल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, डॉ. तरुण अग्रवाल दंत रोग विशेषज्ञ, नितिन समारी, देवेंद्र अनुरागी, राधेश्याम गुप्ता, बीएल गुप्ता, लखन लाल चौरसिया, रामप्रकाश सेन, रवि सेन छत्रपति स्कूल, वैभव अग्रवाल, अमर अग्रवाल, वैभव श्रीवास, शैलेंद्र गुप्ता गोलू, अनूप तिवारी, जयकुमार गुप्ता, प्रवीण राय, वैश्य समाज कार्यकारी अध्यक्ष ओमचंद्र ताम्रकार, सुशील असाटी, प्रद्युम्न गुप्ता, नरेंद्र चतुर्वेदी एवं रामानंद सेवा समिति की टीम सहित दर्जनों की संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।
Published on:
02 Jul 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
