
पर्यावरण बचाने का संदेश देकर दो घंटे महिलाओं सहित समाजसेवियों ने बहाया पसीना
छतरपुर। सांतरी तलैया को पवित्र गायत्री सरोवर बनाने के लिए पत्रिका समूह द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को कई संगठनों और समाज के लोगों ने एक साथ श्रमदान किया। हिंदू उत्सव समिति की युवा और महिला विंग ने यहां पहुंचकर एक साथ श्रमदान किया। इसी तरह संगम सेवालय ने विश्व पर्यावरण दिवस को अनोखे सांतरी तलैया पर श्रमदान करके मनाया। संगम सेवालय की टीम ने एक पीपल का पौधा भी सार्वजनिक हित व प्रयोजन के लिए रोपा और उसके संरक्षण का संकल्प लिया। श्रमदान कार्यक्रम में वैभव बुंदेलखंड महिला समिति भी शामिल हुए। गुरुवार को जिला सेन समाज और नैतिक संस्कार फाउंडेशन सहित कई संगठन श्रमदान करेंगे। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से प्रजापिता ब्रहाकुमारी संस्था द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
दिनेश शर्मा और संजू मिलकर बनाएंगे वॉल पेंटिंग :
सांतरी तलैया की सफाई के साथ ही इस पूरे क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तयशुदा योजना के तहत तालाब के किनारे की दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बनाई जाएगी। शहर के युवा आर्टिस्ट राजेश खरे संजू और दिनेश शर्मा मिलकर इस योजना को पूरा करेंगे। तालाब जीर्णोद्धार के इस काम में वे अपनी तरफ से श्रमदान करेंगे।
आज और कल यह संगठन करेंगे श्रमदान :
रामानंद सेवा समिति के गिरजा पाटकार ने बताया कि गुरुवार को सांतरी तलैया पर लगातार 12वें दिन भी श्रमदान का कार्यकम होगा। इस मौके पर कई संगठन यहां पहुंचकर जलकुंभी साफ करेंगे। गुरुवार को नैतिक संस्कार फाउंडेशन, जिला सेन समाज और वैभव बुंदेलखंड महिला समिति के कार्यकर्ता श्रमदान करेंगे। शुक्रवार को एक बार फिर प्रजापिता ब्रहाकुमारी संस्था द्वारा बड़ा श्रमदान किया जाएगा। इसी दिन ताम्रकार समाज के लोग भी श्रमदान में शामिल होंगे। शनिवार को लोहा व्यापारी संघ एक बार फिर से तालाब पर श्रमदान करने के लिए पहुंचेगा। रविवार को गायत्री शक्ति परिवार सामूहिक रूप से बड़ा श्रमदान करेगा।
दसवे दिन यह बने भागीरथ :
सांतरी तलैया के जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान करने के लिए बुधवार को 11वे दिन हिन्दू उत्सव समिति, संगम सेवालय और वैभव बुंदेलखंड महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। इसके अलावा समाजसेवी भी पहुंचे। श्रमदा में हिंदू उत्सव समिति के पवन मिश्रा, राजकुमार, हिमांशु अग्रवाल, पुणेदत्त चतुर्वेदी, नीरज वर्मा, बरखा मिश्रा, दीपाली चौधरी, सरिता जैन, राखी गुप्ता, संयोगिता शर्मा, डॉक्टर शर्मा, डॉ. विभा वासुदेव, हर्ष शुक्ला, उमेश शर्मा एवं संगम से सेवालय से से विपिन अवस्थी अंजू अवस्थी, डॉ. कुसुम कश्यप, नीलम पांडे, नीलम तिवारी, योगेंद्र बुधौलिया, नीरज दीक्षित, अमरीश मिश्रा, एंजल अवस्थी, रागी अवस्थी, खुशी तिवारी, वैभव तिवारी तथा प्रतिदिन स्वैच्छिक श्रमदान करने वालों में पंकज अग्रवाल, पवन सोनी, राजू सेन, देवेंद्र अनुरागी, राजू सेन, देवेंद्र अनुरागी, प्रवीण राय, पप्पू महाराज, रामकृपाल राय, विजय कुमार साहू, कैलाश वर्मा देवेंद्र अनुरागी, राम प्रकाश सेन सहित दर्जनों की संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।
Published on:
05 Jun 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
