
महिला की दर्दनाक मौत
छतरपुर/दमोह. छतरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. तेरहवीं में शामिल होने के लिए शहर के बगौता में रिश्तेदारी में दमोह से आए दम्पती को लौटते समय से ट्रक ने कुचल दिया। इससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पति की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार दमोह जिले के भैंसा गांव निवासी कौशल किशोर दुबे अपनी पत्नी उर्मिला दुबे (56) के साथ छतरपुर के बगौता रिश्तेदारी में आए थे. दंपत्ति तेरहवीं में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर आए थे और दोपहर बाद करीब 3 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए वापस दमोह जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बगौता तिराहा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
सिर कुचलने से मौके पर ही मौत - ट्रक की टक्कर से उर्मिला दुबे बाइक से नीचे गिर गईं. वे सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसका सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने पास में खडे ट्रक को अपने कब्जे में लिया है और चालक की तलाश में जुट गई - घटना को देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने पास में खडे ट्रक को अपने कब्जे में लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है।
Published on:
04 Dec 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
