
पूर्व विधायक की कार पर पथराव, 'बागेश्वर धाम' पर आरोप लगाते हुए बोले- महाराज के खिलाफ जाने पर मिली जिंदा जलाने की धमकी
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में पूर्व विधायक आईडी प्रजापति की कार पर पथराव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, हमला उस समय हुआ, जब आईडी प्रजापति अपनी कार में ही सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि, इस हमले में पूर्व विधायक आईडी प्रजापति को किसी तरह की चोट नहीं आई है। हालांकि, उनके वाहन के पीछले कांच इस पत्थरबाजी में फूट गया है। पूर्व विधायक ने घटना की शिकायत शहर के सिविल लाइन थाने में करते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि, आईडी प्रजापति छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली चंदला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।
वहीं, इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने पत्थरबाजी के इस हमले के तार 'बागेश्वर धाम' से जोड़ दिये। आरडी प्रजापति ने हमले का आरोप बागेश्वर धाम के शिष्यों पर लागाया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ये हमला बागेश्वर धाम के शिष्यों द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर किये गए एक पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि, मुझे फेसबुक पर बागेश्वर धाम के शिष्यों द्वारा अपशब्द कहे गए हैं। साथ ही, जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने ये भी कहा कि, फेसबुक पेज पर संदिग्धों ने लिखा है कि, 'बागेश्वर धाम महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगे।'
पूर्व विधायक कर चुके हैं कलेक्टर और एसपी से शिकायत
मामले को लेकर पूर्व विधायक ने ये भी बताया कि, इस संबंध में मेरी ओर से कलेक्टर और एसपी से भी लिखित शिकायत की जा चुकी है। मिली धमकी के बाद कार पर हमले को बागेश्वरधाम के शिष्यों से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि, बागेश्वर धाम के शिष्यों ने ही उनपर ये हमला किया है। वो मुझे मारने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने 3 तारीख के भाषण में कुछ गलत नहीं कहा था, सिर्फ ओबीसी वर्ग के पक्ष में बात रखी थी। लेकिन, बागेश्वर धाम वालों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया और मेरे पीछे पड़ गए। ये लगातार हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Published on:
12 Oct 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
