
दंड भरते हुए
विश्वविद्यालय में अनियमितता का लगाया आरोप
छतरपुर. मंगलवार को छात्र नेता सत्येंद्र शर्मा ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक दंड भरते हुए मार्च किया और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सत्येंद्र शर्मा का आरोप है कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, परीक्षाओं और खेल गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कुलपति और कुलसचिव को उनके पद से हटाने की मांग की है। शर्मा ने बताया कि वह पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सत्येंद्र ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
Updated on:
05 Feb 2025 07:26 pm
Published on:
05 Feb 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
