Students demonstrated: छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन।छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी और हाथ में मटका लेकर जताया विरोध। यूनिवर्सिटी में पानी व फर्नीचर की सुविधा न होने और परीक्षा फीस दोगुनी करने पर नाराजगी।छात्र नेता सचिन राजा चौहान की मांग – समस्याओं का जल्द समाधान हो। वहीं, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने दिया है कि जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन।