छतरपुर. रेलवे ने ललितपुर से खजुराहो और महोबा तक 229 किलोमीटर लाइन के दोहरीकरण के लिए सर्वे कराए जाने का टेंडर जारी किया है। अभी खजुराहो से महोबा और छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर रेल लाइन सिंगल है। इस लाइन का जल्द ही दोहरीकरण किया जाएगा। लाइन के दोहरीकरण कार्य से पहले इसका सर्वे कराने के लिए झांसी रेल मंडल ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। जिनके खुलने के बाद रेल लाइन के दोहरीकरण के सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा। सर्वे कार्य का ठेका 4 करोड़ 35 लाख 79 हजार 107 रुपए में दिया जाएगा। रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ललितपुर से टीकमगढ़ छतरपुर, खजुराहो एवं महोबा तक रेल लाइन 229 किलोमीटर है। इसका सर्वे होगा, जिसमें रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए सभी आवश्यक संरचनाओं का समावेश होगा।
बता दें कि अभी महोबा से खजुराहो होते हुए ललितपुर तक सिंगल लाइन है, जिससे रेल यातायात बाधित होता है। डबल लाइन बन जाने से सुगमता से ट्रेन, माल गाड़ी आदि क्रॉस हो सकेंगी, जिससे ट्रेन समय पर अपना सफर पूरा कर सकेंगी। साथ ही खजुराहो के लिए नई ट्रेनें भी संचालित हो सकेंगी। अभी सामने से या पीछे से किसी सुपर फास्ट के आने पर मालगाड़ी, पैसेंजर या अन्य गाड़ी को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया जाता है।